Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

28 साल के WWE रेसलर के जोश और जज्बे को सलाम, बीमार होने के बावजूद मैच लड़कर चैंपियन को चटाई धूल

WWE Raw हाल ही में मैक्सिकन डुप्री ने बैकी लिंच के खिलाफ मैच लड़ा था. मुकाबले में उनका दबदबा देखने को मिला. अब एक WWE दिग्गज ने डुप्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि मैच से पहले डुप्री की आवाज चली गई थी. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

WWE

Maxxine Dupri: WWE में 28 साल की मैक्सिकन डुप्री मौजूदा समय में अच्छा काम कर रही हैं. विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैकी लिंच के साथ उनकी राइवलरी चल रही है. बहुत जल्द इनके बीच तीसरा मुकाबला होने वाला है. लिंच को कड़ी टक्कर डुप्री ने दी है. डुप्री के जज्बे को भी अब फैंस सलाम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जो मैच लड़ा था उससे पहले वह बीमार हो गई थीं. यहां तक कि उनसे बोला भी नहीं जा रहा था. इसके बावजूद उन्होंने मैच लड़ा. WWE दिग्गज ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.

WWE दिग्गज नटालिया ने क्या कहा?

20 अक्टूबर को हुए Raw के एपिसोड में बैकी लिंच ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. मुकाबले में लिंच ने टाइटल लेकर भागने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहीं. डुप्री ने उनका पीछा किया. हालांकि, बैकी ने उनके ऊपर टाइटल से हमला कर दिया. इस तरह DQ से डुप्री को जीत मिल गई. मैच के नतीजे से फैंस काफी नाराज दिखे. अब WWE दिग्गज नटालिया ने डुप्री को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

---विज्ञापन---

The Joe Vulpis पॉडकास्ट में हाल ही में नटालिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उन्होंने खुलासा किया कि उस दिन बैकी लिंच के खिलाफ रिंग में उतरते टाइम मैक्सिकन डुप्री की हालत खराब थी नटालिया ने बताया कि डुप्री की आवाज चली गई थी और वह बीमार भी थीं. इसके बावजूद उन्होंने परफॉर्म करने का फैसला किया. डुप्री के अनुसार,”Raw में बैकी लिंच के खिलाफ डुप्री का मैच था. उनकी आवाज चली गई थी. वह बहुत बीमार थीं. उन्होंने यह बात किसी की बताई नहीं. उन्होंने किसी तरह अपनी हालत संभाली. डुप्री ने मुझे एक छोटा नोट दिया था, जिसमें सबकुछ लिखा हुआ था. आपको बैकी लिंच के खिलाफ मैच का मौका मिल रहा है तो आप ट्रिपल एच के पास जाकर नहीं कह सकते कि मैं बीमार हूं. आपको मैच लड़ना चाहिए”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-काजू कतली, रसगुल्ला और जलेबी के स्वाद की दीवानी है 14 बार की WWE चैंपियन, देखते ही मुंह में आ जाता है पानी

मैक्सिकन डुप्री को मिल सकता है पुश

मैक्सिकन डुप्री ने पिछले कुछ सालों में बढ़िया काम किया है. वह अल्फा अकादमी की मेंबर भी हैं. WWE ने बैकी लिंच के साथ उनकी दुश्मनी के जरिए उन्हें पुश देने का काम किया है. डुप्री और बैकी के बीच दो मुकाबले हुए हैं. दोनोंं मुकाबलों में डुप्री ने प्रभावित किया है. हो सकता है कि आगे जाकर वह बैकी को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत जाएं. इस तरह की सभावनाएं बन रही हैं. फैंस भी डुप्री को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जिनकी मौजूदा समय में खराब बुकिंग से Triple H उनके करियर को मिट्टी में मिला रहे हैं


Topics:

---विज्ञापन---