TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

194 दिन बाद फेमस स्टार ने WWE रिंग में लड़ा पहला मैच, एक झटके में दुश्मन को ढेर करते हुए हासिल की जीत

WWE Survivor Series 2025 में लिव मॉर्गन ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. इसके बाद से वो इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आईं. अब जाकर उन्होंने एक लाइव इवेंट में तगड़ा मुकाबला लड़ा है.

फेमस WWE स्टार की धमाकेदार वापसी

Liv Morgan: WWE में लिव मॉर्गन के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. 194 दिन बाद उन्होंने इन-रिंग एक्शन में वापसी की है. उन्हें देखकर सभी खुश हो गए. मॉर्गन को इस साल जून में एक मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें इन-रिंग एक्शन से बाहर होना पड़ा. सर्वाइवर सीरीज 2025 में लिव ने धमाकेदार वापसी की. इसके बाद से रेड ब्रांड में उन्होंने अपना जलवा दिखाया, लेकिन वो इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आईं. अब जाकर मॉर्गन ने अपना जलवा दिखाया है.

WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन ने लड़ा बड़ा मैच

WWE का मौजूदा समय में होलीडे टूर चल रहा है. इस तरह जगह-जगह पर लाइव इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. हाल ही में बाल्टीमोर में हुआ इवेंट जबरदस्त रहा. कंपनी ने 27 दिसंबर को टेम्पा में शो रखा था. वहां पर लिव मॉर्गन की इन-रिंग एक्शन में वापसी देखने को मिली. उन्होंने लायरा वैल्किरिया के खिलाफ मैच लड़ा. दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. मॉर्गन अपने पुराने अंदाज में ही नज़र आईं. उन्होंने मुकाबले में जबरदस्त जीत भी दर्ज की. मॉर्गन ने WWE रिंग में अपना अंतिम मैच 16 जून को कायरी सेन के खिलाफ लड़ा था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के पावर कपल Seth Rollins और Becky Lynch हैं कितने अमीर? कुल नेटवर्थ जानकर होगी हैरानी

---विज्ञापन---

WWE Survivor Series 2025 में लिव मॉर्गन ने मचाया बवाल

Survivor Series 2025 में जॉन सीना ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था. मैच में फिन बैलर, जेडी मैकडॉना, राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज ने मिस्टीरियो की मदद की. सीना ने इन सभी से निपटे. अंत में लिव मॉर्गन ने धमाकेदार वापसी की. पहले लगा कि वो सीना की तरफ हैं, लेकिन बाद में उन्होंने बड़ा गेम खेल दिया. मॉर्गन ने सीना को ब्लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से वार कर गिरा दिया. इसका फायदा मिस्टीरियो को मिला. उन्होंने सीना को फिनिशिंग मूव लगाकर दोबारा टाइटल अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें:-4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2026 में Roman Reigns बड़ा धोखा देकर फैंस के होश उड़ा सकते हैं


Topics:

---विज्ञापन---