TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

WWE रिंग में Gunther ने John Cena के ‘छोटे भाई’ पर बरपाया कहर, टैप आउट कराते हुए दी करारी शिकस्त

WWE Saturday Night’s Main Event में गुंथर ने जॉन सीना को रिटायर किया था. अब उन्होंने सीना को पसंद करने वाले रेसलर की खूब धुनाई की है. रेड ब्रांड में द रिंग जनरल ने अपना खूंखार अंदाज दिखाया.

फेमस WWE स्टार को मिली हार

Gunther: 13 दिसंबर 2025 को हुए WWE Saturday Night’s Main Event में गुंथर ने जॉन सीना को हराकर उन्हें रिटायर किया था. इसके बाद से वो मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े विलेन बने हुए हैं. गुंथर कुछ हफ्तों से लगातार सीना की Raw में बेइज्जती भी कर रहे हैं. इस बार उन्होंने आर-ट्रुथ की जमकर रेड ब्रांड में कुटाई की है. द रिंग जनरल ने ट्रुथ को भी पीट-पीटकर टैपआउट कराया. एक बार फिर उन्होंने WWE यूनिवर्स को अपनी ताकत दिखाई.

WWE Raw में हुआ बड़ा मैच

पिछले कुछ हफ्तों में गुंथर और आर-ट्रुथ की मुलाकात बैकस्टेज में हुई. ट्रुथ खुद को जॉन सीना का छोटा भाई कहते हैं. इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में बैकस्टेज गुंथर और ट्रुथ के बीच बात हुई. द रिंग जनरल ने उन्हें मैच के लिए चुनौती पेश कर दी. शो के दौरान दोनों के बीच टक्कर हुई. मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि गुंथर ने ट्रुथ की हालत खराब कर दी. ट्रुथ ने कई बार वापसी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में गुंथर ने ट्रुथ की गर्दन पर खूब वार किया और उन्हें स्लीपर होल्ड लॉक में फंसा दिया. इसके बाद ट्रुथ ने हार मानते हुए टैपआउट कर लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Raw Results, 29 दिसंबर, 2025: John Cena के दोस्त की करारी हार, WWE को मिले 2 नए चैंपियंस

---विज्ञापन---

गुंथर ने जॉन सीना को भी कराया था टैपआउट

गुंथर ने लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर जॉन सीना को रिटायर करने का सौभाग्य प्राप्त किया था. सीना और गुंथर के बीच बढ़िया मैच हुआ. शुरुआत में सीना काफी मजबूत दिखे थे, लेकिन अंत में उनका मोमेंटम टूट गया था. गुंथर ने सीना को स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाकर उनकी हालत खराब की. जॉन ने हार मानते हुए टैपआउट कर लिया. 21 साल बाद सीना को इस तरह कंपनी में हार का सामना करना पड़ा. फैंस उनकी हार पर भावुक हो गए थे. कोई नहीं चाहता था कि उन्हें आखिरी मैच में हार मिले. ट्रिपल एच को इस बुकिंग के लिए दर्शकों ने खूब बू भी किया था.

ये भी पढ़ें:-2025 के अंत में WWE में Roman Reigns के भाइयों ने चैंपियन बनकर दिखाई दबंगई, फेमस स्टार्स को किया चारों खाने चित


Topics:

---विज्ञापन---