CM Punk: WWE में सीएम पंक और जॉन सीना की अच्छी दोस्ती है. सीना दिसंबर, 2025 में रिटायर होने वाले हैं. एजे स्टाइल्स ने भी कह दिया है कि 2026 उनका अंतिम होगा. 26 अक्टूबर को पंक 47 साल के हो गए हैं. जाहिर सी बात है कि अब वह भी रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे होंगे. पंक करियर के अंतिम पड़ाव में है. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने इस बार अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पंक ने बातों ही बातों में बता दिया है कि वह जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे.
WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने दिया बड़ा बयान
सीएम पंक ने 2014 में WWE छोड़ दिया था. उन्होंने कंपनी में जबरदस्त काम किया. बहुत कम समय में वह लोकप्रिय स्टार बन गए थे. 2021 में वह AEW में शामिल हुए. इसके बाद नवंबर, 2023 में उन्होंने WWE में वापसी की थी. तब से लगातार वह कंपनी के साथ बने हुए हैं और बढ़िया काम कर रहे हैं. हाल ही में WWE के कई स्टार ऑस्ट्रेलिया और जापान दौरे का हिस्सा थे. पंक भी वहां गए हुए थे.
---विज्ञापन---
एक वीडियोलॉक में पंक ने एक्नॉलेज किया कि रेसलिंग में उनका समय लगभग खत्म होने वाला है. पंक ने जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के करियर का भी जिक्र किया. पंक ने कहा,”मैं अपने करियर के अंत के करीब खड़ा हूं. जॉन सीना रिटायर होने वाले हैं. स्टाइल्स ने कह दिया है कि वह अगले साल रिटायर हो जाएंगे. मुझे नहीं पता कि मेरे पास कितना समय बचा है. मैं तब तक खेलता रहूंगा जब तक मेरे सभी पहिये उखड़ ना जाएं. मुझे पता है कि यह जल्द ही होने वाला है. मुझे लगता है कि हर स्टार के रिटायर होने का जश्न मनाना चाहिए. हमारी जगह लेने के लिए टैलेंट की एक पूरी नई पीढ़ी आ रही है. हम इस चीज के लिए उत्साहित हैं”.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-28 साल के रेसलर ने WWE का नया चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 151 दिनों की बादशाहत का हुआ अंत
WWE Saturday Night's Main Event में सीएम पंक का होगा बड़ा मैच
Saturday Night's Main Event का आयोजन आगामी 1 नवंबर को होने वाले हैं. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर जे उसो और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. हाल ही में सैथ रॉलिंस ने इंजर्ड होने के बाद टाइटल छोड़ दिया. पंक के पास इस बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. वह सभी के फेवरेट बने हुए हैं. देखना होगा कि वह चैंपियन बन पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE में 27 साल की हसीना ने चलाया हुस्न का जादू, 5 महीने के अंदर चैंपियन बनकर फैंस को किया खुश