TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE में इस तारीख को होगी दिग्गज AJ Lee की धमाकेदार वापसी, Survivor Series 2025 में बन सकती हैं चैंपियन

सितंबर, 2025 में एजे ली ने 10 साल बाद WWE में वापसी की. इसके बाद Wrestlepalooza इवेंट में उन्होंने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया. तब से वह टीवी से गायब चल रही हैं. WWE की तरफ से उन्हें लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. हालांकि, उनकी रिंग में वापसी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

एजे ली

AJ Lee: पिछले महीने WWE ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया था. कंपनी में 10 साल बाद दिग्गज एजे ली ने वापसी की. उन्हें देखकर सभी खुश हो गए थे. ली ने रिंग में आकर बैकी लिंच पर हमला किया था. इसके बाद उन्होंने अपने पति सीएम पंक के साथ मिलकर Wrestlepalooza इवेंट में बैकी और सैथ रॉलिंस को हराया. हैरान करने वाली बात यह है कि लंबी डील साइन करने के बावजूद Wrestlepalooza के बाद से वह गायब चल रही हैं. उन्हें लेकर कोई पुख्ता अपडेट सामने नहीं आया है. खैर अब उनकी वापसी की संभावित तारीख सामने आ गई है.

WWE रिंग में एजे ली की कब होगी वापसी?

एजे ली का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने अपने पहले रन में ही तगड़ा काम किया था. WWE के विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में उनका योगदान काफी रहा. रिपोर्ट के अनुसार इस बार ली ने WWE के साथ लंबी डील साइन की है. उन्हें पैसा भी बढ़िया दिया होगा. उनकी फैन-फॉलोइंग का कंपनी फायदा उठाना चाहेगी.

---विज्ञापन---

WWE ने एजे ली की वापसी की तारीफ कंफर्म नहीं की है. Netflix ने इस बात का खुलासा जरूर कर दिया है कि ली कब वापसी आने वाली हैं. ली को 17 नवंबर को होने वाले Raw के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया है. सबसे बड़ी बात है कि रेड ब्रांड का यह एपिसोड मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है. आप सभी जानते हैं कि वहां पर हमेशा फैंस को कंपनी द्वारा सरप्राइज दिया जाता है. ली को लेकर आई इस खबर को जानकर जरूर फैंस भी खुश हुए होंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में कप्तान बनेंगे Roman Reigns, इस टीम के खिलाफ होगा युद्ध!

Survivor Series 2025 में किसके साथ होगा एजे ली का मैच?

Survivor Series 2025 का आयोजन अगले महीने होने वाला है. यह कंपनी का साल के अंत का सबसे बड़ा इवेंट होता है, जिसमें टॉप सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं. एजे ली भी जरूर इस शो में नज़र आएंगी. वहां पर उनका मुकाबला विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैकी लिंच के साथ हो सकता है. ऐसा हुआ तो फिर ली चैंपियन भी बन सकती हैं. बैकी और ली का सिंगल्स मैच आगे जाकर जरूर होगा. WWE ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए थे.

ये भी पढ़ें:-Vince McMahon का John Cena के लिए प्यार…WWE मैच बचाने के लिए कर्फ्यू तोड़कर भरा लाखों का जुर्माना


Topics:

---विज्ञापन---