WWE: WWE Raw का एपिसोड बढ़िया रहा. शो में धमाकेदार मैच देखने को मिले. टॉप स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी. SummerSlam 2025 को लेकर कुछ मैचों का ऐलान किया गया और इसका बिल्डअब भी हुआ. शुरुआत से लेकर अंत तक कंपनी ने खास मोमेंटम इस बार बनाए रखा. मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
शार्लेट फ्लेयर का मैच और कार्मेलो हेज का मुकाबला
शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला राकेल रॉड्रिगेज के साथ हुआ. दोनों ने शुरुआत में एक-दूसरे पर कुछ तगड़े मूव लगाए. रॉक्सन परेज ने मैच में दखल देने की कोशिश की लेकिन एलेक्सा ब्लिस उन्हें संभालती हैं. राकेल ने मैच में अपना दबदबा बनाया और फ्लेयर को धराशाई किया. मैच का अंत गजब का रहा. फ्लेयर ने राकेल को फिगर 8 लगाने की कोशिश की लेकिन रॉक्सन एप्रन पर आ गईं. रॉक्सन और शार्लेट ने एक-दूसरे से बहस की. इसका फायदा ब्लिस ने उठाया औऱ रॉक्सन को चीप शॉट लगा दिया. वहां से शार्लेट ने रॉक्सन को सुपरकिक मारी और पिन करते हुए मैच जीत लिया.
शो में डेमियन प्रीस्ट और कार्मेलो हेज का मुकाबला हुआ. हेज ने रिंग में आते ही प्रीस्ट पर हमला किया. काफी समय बाद प्रीस्ट ने मैच में डॉमिनेट करना शुरू किया. हालांकि, उनकी जीत की उम्मीदों पर एलिस्टर ब्लैक ने पानी फेर दिया. हेज को टॉप रोप से प्रीस्ट मूव लगाने वाले थे लेकिन ब्लैक ने अचानक आकर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद एलिस्टर ने जबरदस्त ब्लैक मॉस लगाकर प्रीस्ट की हालत खराब कर दी. मैच का अंत DQ के जरिए हुआ.
सोलो सिकोआ का सैगमेंट
सोलो सिकोआ ने अपने साथियों के साथ एंट्री की. उन्होंने शो की शुरुआत में हुए कार एक्सीडेंट के बारे में बात की. सिकोआ ने कार एक्सीडेंट के लिए जेकब फाटू को दोषी ठहराया. अचानक बैकस्टेज फुटेज दिखाया गया. पुलिस ने फाटू को दोषी ना पाते हुए उन्हें छोड़ दिया है.
फाटू रिंग में आए और सिकोआ की टीम पर टूट पड़े. उनका साथ देने के लिए जिमी उसो ने भी एंट्री की. रिंग के बाहर कमेंटेटर्स टेबल पर टाला टोंगा ने जिमी को चोकस्लैम मारने की कोशिश की लेकिन फाटू ने उन्हें डाइव लगाकर गिरा दिया. टाला ने डबल चोकस्लैम भी लगाना चाहा लेकिन फाटू और जिमी ने उन्हें लगातार सुपरकिक लगाकर धराशाई कर दिया. रिंग में सिकोआ के ऊपर फाटू चेयर से हमला करना चाहते थे लेकिन जेसी माटेओ ने उन्हें बचा लिया. हालांकि, फाटू ने टोंगा लोआ और जेसी पर चेयर से जरूर हमला किया. अंत में एंट्रेंस रैंप पर सिकोआ को पुलिस ने आकर गिरफ्तार भी किया.
स्टेफनी वकेर का मैच और नंबर वन कंटेडर्स मुकाबला
स्टेफनी वकेर का मैच एल्बा फायर के साथ हुआ. दोनों के बीच मैच काफी छोटा रहा. कमेंटेटर ने बताया कि चेल्सी ग्रीन ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते मौजूद नहीं हैं. वकेर ने मैच जीतने के लिए ज्यादा समय नहीं लिया. उन्होंने जल्द ही फायर पर अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच के बाद पाइपर निवेन ने वकेर के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
शो में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेडर्स मुकाबला हुआ. मैच में डीआईवाई, मोटर सिटी मशीन गन्स, फ्रेक्जिओम, रे फीनिक्स और एंड्राडे ने हिस्सा लिया. मुकाबले में सभी स्टार्स ने अपने ताबड़तोड़ एक्शन से खूब दिल जीता. इनकी केमिस्ट्री भी जबरदस्त रही. फीनिक्स और एंड्राडे ने मैच में अपना दबदबा बनाकर बहुत प्रभावित किया. अंत में इन दोनों स्टार्स ने ही शानदार जीत दर्ज की.
जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन
मेन इवेंट में हुए जबरदस्त सैगमेंट में पहले कोडी रोड्स ने एंट्री की. उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया. जॉन सीना रिंग में आए. उन्होंने कोडी से कहा कि वह SummerSlam में नहीं होंगे. सीना ने बताया कि उनका रीमैच पर्थ या पेरिस में होगा और इसके लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स से बात कर ली है. सीना की बातें सुनकर सभी चौंक गए. सीना ने कहा कि वह न्यूयॉर्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इस कारण से SummerSlam का हिस्सा नहीं बनेंगे. सीना इतना कहने के बाद वहां से चले गए.
कोडी रोड्स ने अपना गुस्सा दिखाया और सीना पर हमला कर दिया. सीना ने कोडी को स्टील स्टेप्स पर पटक दिया. रिंग में इसके बाद सीना ने कोडी को टाइटल से मारने की कोशिश की लेकिन वह बच गए. रोड्स ने सीना को टाइटल से मारा और गिरा दिया. कोडी ने सीना को टेबल पर लिटाया और फिर उनके ऊपर डाइव लगा दी. अंत में कोडी ने सीना का हाथ पकड़कर कॉन्ट्रैक्ट पर उनके साइन लिए. कोडी ने कहा कि अब उनके और सीना के बीच स्ट्रीट फाइट मैच होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE फैंस द्वारा सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाले स्टार का दिखेगा नया अवतार, गोल्डन बालों पर खुलासा