TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 5 सितंबर, 2025: Brock Lesnar ने John Cena पर ढाया कहर, दिग्गज की 10 साल बाद धमाकेदार वापसी

WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बहुत ही मजेदार रहा. कंपनी ने शो को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी.

WWE SmackDown

SmackDown: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा. शिकागो में हुए इस शो में फैंस को खूब सरप्राइज मिले. तगड़े मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट हुए. ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बवाल मचाया. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर तबाही देखने को मिली. विमेंस डिवीजन ने भी बढ़िया काम किया. जॉन सीना ने शो में आकर चार चांद लगाए. अन्य स्टार्स ने भी इवेंट को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

जॉन सीना का सैगमेंट और यूएस चैंपियनशिप मैच

SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने की. सीना के लिए फैंस थैंक्यू यू के चैंट्स लगाए. सीना ने कहा कि वह बिना किसी प्लान के आए हैं और फैंस के साथ मस्ती करना चाहते हैं. सीना ने बताया कि यह आखिरी बार है जब वह शिकागो में ब्लू ब्रांड में होंगे. सीना ने 23 साल पहले शिकागो में किए गए डेब्यू के बारे में बताया. सैमी ज़ेन ने एंट्री की. सैमी ने सीना को यूएस चैंपियनशिप के लिए एक मौका देने की पेशकश की. सीना ने सैमी के चैलेंज को स्वीकार किया.

---विज्ञापन---

सैमी ज़ेन और जॉन सीना के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच हुआ. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. रिंग में तगड़े मूव्स देखने को मिले. खासतौर पर सीना ने काफी प्रभावित किया. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. सीना और सैमी थक चुके थे. ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर मैच में दखलअंदाजी की. उन्होंने पहले सैमी को एक एफ-5 लगाया और इसके बाद सीना को दो एफ-5 देकर उनकी हालत खराब कर दी.

---विज्ञापन---

डेमियन प्रीस्ट का मैच

शो में डेमियन प्रीस्ट का मैच एलिस्टर ब्लैक के साथ हुआ. ब्लैक ने मैच शुरू होने से पहले ही प्रीस्ट पर हमला कर दिया. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. बड़ी मुश्किल से मैच शुरू हो पाया. मैच में ब्लैक का दबदबा देखने को मिला. प्रीस्ट ज्यादा कुछ खास इस बार नहीं कर पाए. मैच का अंत भी शानदार रहा. प्रीस्ट ने ब्लैक को साउथ ऑफ हेवन लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. एलिस्टर ने रेफरी को पकड़कर प्रीस्ट के सामने धकेल दिया. इसके बाद एलिस्टर ने प्रीस्ट को ब्लैक मॉस मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच

जूलिया ने मीचीन के खिलाफ विमेंस यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऐलान कर दिया गया था. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. मैच में कियाना जेम्स ने भी दखलअंदाजी की. इसका फायदा जूलिया को मिला. उन्होंने अपना फिनिशिंग मूव मीचीन को लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.

मेन इवेंट

सैथ रॉलिंस फैंस के बीच से एंट्री की. उन्होंने सीएम पंक का मजाक बनाया और बैकी लिंच की तारीफ की. रॉलिंस ने बैकी को इंट्रोड्यूस किया. बैकी ने रिंग में आकर पंक सहित शिकागो का मजाक बनाया. फैंस ने इस दौरान एजे ली के चैंट्स लगाया. पंक ने एंट्री की. पंक ने कहा कि वह अपने घर में बैकी की हालत खराब कर सकते हैं. बैकी ने पंक को थप्पड़ मारकर उनका मजाक उड़ाया. पंक रिंग से बाहर गए. उन्होंने कहा कि वह किसी महिला के ऊपर हाथ नहीं उठाते हैं. पंक ने कहा कि उनके पास कोई है जो बैकी को जवाब दे सकता है. एजे ली ने वापसी की. ली ने रिंग में आकर बैकी की जमकर कुटाई कर दी. फैंस ली की देखकर बहुत खुश हुए.

ये भी पढ़ें:-2 F-5 और John Cena चारों खाने चित…WWE में Brock Lesnar ने वापसी कर दिग्गज के छुड़ाए छक्के


Topics:

---विज्ञापन---