TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

2026 के पहले WWE SmackDown में क्या-क्या होगा? एंबुलेंस मैच में फेमस स्टार्स मचाएंगे तबाही

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार होने वाला है. कंपनी ने कुछ मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया था. अब शो की टाइमिंग में भी बदलाव हो गया है. जानिए कौन से मुकाबले ब्लू ब्रांड में होंगे.

WWE SmackDown Preview

WWE SmackDown Preview: WWE में 2026 की शुरुआत हो गई है. साल का पहला SmackDown का एपिसोड 2 जनवरी (भारत में 3 जनवरी) को आयोजित होगा. कंपनी ने इस शो को शानदार बनाने के लिए पहले से ही कुछ ऐलान कर दिए थे. SmackDown का सीधा प्रसारण न्यूयॉर्क के बफेलो स्थित कीबैंक सेंटर से किया जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि अब शो तीन घंटे लाइव आएगा. इसके लिए बड़े स्टार्स को एडवर्टाइज किया गया है. ट्रिपल एच साल के पहले शो में ही बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या-क्या होगा.

कोडी रोड्स की होगी एंट्री

कोडी रोड्स की राइवलरी मौजूदा समय में ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है. दोनों के बीच 9 जनवरी को होने वाले SmackDown के एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. दोनों ने अभी तक खूब हदें पार कर दी हैं. SmackDown के आगामी एपिसोड में कोडी भी आएंगे. उम्मीद के मुताबिक शो की शुरुआत वो ही करेंगे. मैकइंटायर को लेकर रोड्स अपनी बात रखेंगे. मैकइंटायर के साथ उनका ब्रॉल भी हो सकता है. ऐसा हुआ तो फिर मजा आ जाएगा. कंपनी ने दोनों के बीच तगड़ी बुकिंग की होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE रिजल्ट्स: John Cena के दुश्मन ने Roman Reigns के दोस्त को पीटा, मेन इवेंट में मचा खूब बवाल

---विज्ञापन---

8 विमेन टैग टीम मैच

विमेंस टैग टीम डिवीजन में मौजूदा समय में तगड़ा बवाल मचा हुआ है. बेबीफेस और हील स्टार्स के बीच खूब गहमागहमी चल रही है. कंपनी ने भी इसे आगे बढ़ाने के लिए बड़ा मैच तय किया है. SmackDown में 8 विमेन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा. एलेक्सा ब्लिस, शार्लेट फ्लेयर, रिया रिप्ली और इयो स्काई की टक्कर कायरी सेन, ओस्का, नाया जैक्स और लैश लीजेंड के साथ होगी. इस मुकाबले का अंत आसानी से नहीं होने वाला है.

दो बड़े मैचों में मचेगी तबाही

SmackDown में विमेंस चैंपियन जेड कार्गिल भी नज़र आएंगी. उनका मुकाबला मीचीन के साथ तय किया गया है. ये नॉन-टाइटल मैच होगा. शो का सबसे बड़ा मैच डेमियन प्रीस्ट और एलिस्टर ब्लैक के बीच होगा. दोनों के बीच एंबुलेंस मैच तय किया गया है. लंबे समय बाद इस तरह का मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा. दोनों स्टार्स की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है. मैच में ब्लैक का साथ उनकी पत्नी जेलिना वेगा दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-‘तानाशाह’, पूर्व WWE चैंपियन Becky Lynch की बदतमीजी जारी, फेमस मैनेजर पर आरोप लगाकर बिगाड़ा माहौल!


Topics:

---विज्ञापन---