WWE SmackDown Results: WWE Survivor Series 2025 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड का सफल समापन हो गया है. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. जॉन सीना के The Last Time is Now टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी ब्लू ब्रांड में हुआ. एरीना में मौजूद दर्शकों ने अपने फेवरेट रेसलर्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने अपने काम से वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल देखने को मिला. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
ड्रू मैकइंटायर का बैकस्टेज सैगमेंट
बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर ने कार से एंट्री की. वहां पर जनरल मैनेजर निक एल्डिस और उनके साथी आए. एल्डिस ने कहा कि मैकइंटायर शो में नहीं आ सकते हैं क्योंकि उन्हें सस्पेंड किया गया है. काफी समझाने के बाद मैकइंटायर जाने लगे, लेकिन उनके ऊपर कार के अंदर ही कोडी रोड्स ने खतरनाक हमला कर दिया. बड़ी मुश्किल से मैकइंटायर वहां से गए. रोड्स इसके बाद रिंग में काफी गुस्से से आए. उन्होंने एल्डिस से मैकइंटायर को वापस लाने के लिए कहा. कोडी ने मैकइंटायर को WWE का असली कॉकरोच बताया. रोड्स ने मैकइंटायर का बुरा हाल करने की कसम खाई.
---विज्ञापन---
WWE यूएस चैंपियनशिप मैच
इल्जा ड्रेगनोव ने कार्मेलो हेज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. खासतौर पर हेज ने इस बार खूब प्रभावित किया. एक वक्त लगा कि हेज जीत जाएंगे, लेकिन टॉमसो सिएम्पा ने सब बिगाड़ दिया. सिएम्पा ने टॉप रोप पर खड़े हेज को धक्का मारकर गिरा दिया. इसका फायदा इल्जा को मिला. उन्होंने कार्मेलो को एच-बॉम्ब फिनिशिंग मूव लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE अध्यक्ष का Brock Lesnar के लिए उमड़ा प्यार, गर्व महसूस करते हुए द बीस्ट को किया सलाम
एलेक्सा ब्लिस का मैच
शो में एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला कायरी सेन के साथ हुआ. मैच की शुरुआत में ही बवाल मचा गया. शार्लेट फ्लेयर और कायरी के बीच ब्रॉल हो गया. वहीं ओस्का ने ब्लिस पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया. फ्लेयर ने ब्लिस की मदद की. मैच में ओस्का ने कई बार ब्लिस का ध्यान भटकाने की कोशिश की. अंत में ब्लिस ने कायरी को सिस्टर एबीगेल मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच के बाद नाया जैक्स और लैश लीजेंड ने बवाल मचाया. इन दोनों ने सभी अन्य स्टार्स को धराशाई कर दिया.
जेड कार्गिल का मैच
जेड कार्गिल का मैच एल्बा फायर के साथ हुआ. मुकाबले में जूलिया और कियाना जेम्स ने एल्बा का ध्यान भटकाया. कार्गिल को इसका फायदा मिला. उन्होंने फायर को जेडेड मूव लगाया और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
सोलो सिकोआ की MFT का सैगमेंट
सोलो सिकोआ ने अपने साथियों के साथ रिंग में एंट्री की. सिकोआ ने वायट सिक्स को लेकर अपनी बात रखी. सिकोआ ने कहा कि वह अंकल हाउडी से उनका सबकुछ ले लेंगे. कुछ देर बाद वायट सिक्स भी रिंग में आए. दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ. अंत में रिंग में टाला टोंगा और एरिक रोवन बचे थे. रोवन ने टोंगा को रिंग के बाहर फेंक दिया.
द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट फाइनल मैच
मेन इवेंट में द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. गुंथर और एलए नाइट के बीच शानदार टक्कर हुई. दोनों स्टार्स ने तगड़ा मैच फैंस को दिया. गुंथर और नाइट पूरे मुकाबले में बराबरी पर रहे. द रिंग जनरल ने चॉप्स, क्लोथलाइन और जर्मन सुप्लेक्स से बवाल मचाया. नाइट ने भी उन्हें BFT से जवाब दिया. कई बार लगा कि नाइट हार जाएंगे, लेकिन उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की. मैच का अंत गजब का रहा. गुंथर ने टॉप रोप से दो स्प्लैश और पावरबॉम्ब नाइट को लगाए, लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया. नाइट थक चुके थे. नाइट ने अचानक गुंथर को BFT लगाया. द रिंग जनरल ने चालाकी दिखाते हुए अपना पांव रोप पर डाल दिया. गुंथर ने नाइट को बुरी तरह स्लीपर होल्ड लॉक में फंसा दिया. काफी देर सहन करने के बाद नाइट ने टैपआउट कर लिया. अब जॉन सीना के WWE में आखिरी विरोधी गुंथर होंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event का संभावित मैच कार्ड: जानिए John Cena का मैच किसके साथ होगा?