Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 31 अक्टूबर, 2025: चैंपियन पर क्लेमोर का कहर, पूर्व ट्राइबल चीफ का आतंक, ओपन चैलेंज में बवाल

WWE Saturday Night's Main Event से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड बहुत ही जोरदार रहा. दो घंटे के शो में काफी एक्शन देखने को मिला. कहानियों को जबरदस्त अंदाज में आगे बढ़ाया गया. मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने कोडी रोड्स के ऊपर कहर ढाया. आइए जानते हैं कि ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ.

WWE SmackDown Result Highlights

SmackDown: WWE Saturday Night's Main Event से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड का समापन हो गया है. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त मोमेंटम बने रहा. स्टोरीलाइन्स को धमाकेदार अंदाज से आगे बढ़ाया गया. टॉप स्टार्स ने एक्शन से खूब दिल जीता. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी सभी का मनोरंजन किया. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

टिफनी स्ट्रेटन का सैगमेंट

SmackDown की शुरुआत इस हफ्ते टिफनी स्ट्रेटन ने की. उन्होंने जेड कार्गिल को रिंग में बुलाया और कहा कि उन्हें कुछ बात करनी है. निक एल्डिस बाहर आए. एल्डिस ने कहा कि टाइटल मैच से पहले दोनों की लड़ाई नहीं हो सकती है. एल्डिस ने सिक्योरिटी को बाहर बुलाया. कार्गिल ने एंट्री की. उन्होंने कहा कि वह Saturday Night's Main Event में नई चैंपियन बनने वाली हैं. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हमला करने के लिए आए लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें अलग ही रखा.

---विज्ञापन---

इल्जा ड्रेगनोव का ओपन चैलेंज

इल्जा ड्रेगनोव ने यूएस चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर ओपन चैलेंज दिया. इल्जा को चुनौती देने के लिए फ्रैक्सिओम के नाथन फ्रेजर ने एंट्री की. हालांकि, उनसे पहले वहां टॉमासो सिएम्पा वहां पहुंच गए. वह उन्हें मौका नहीं दिए जाने से नाखुश थे. इल्जा ने टॉमासो को मना कर दिया और फ्रेजर से लड़ने की बात कही. फ्रेजर और इल्जा के बीच तगड़ा मैच हुआ. शो का इसे सबसे बढ़िया मैच कहा जा सकता है. फ्रेजर ने इल्जा को तगड़ी चुनौती दी. हालांकि, अंत में इल्जा ने अपने टाइटल को रिटेन किया. मैच के बाद फ्रेजर पर सिएम्पा ने हमला किया. एक्सिओम ने दखल दिया लेकिन जॉनी गार्गानो ने उन्हें धराशाई कर दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-1 नवंबर को WWE Saturday Night’s Main Event में होने वाले 4 टाइटल मैचों के संभावित नतीजों का खुलासा

कार्मेलो हेज का मैच और एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला

शो में कार्मेलो हेज का मुकाबला किट विल्सन के साथ हुआ. हेज और विल्सन के बीच अच्छा मैच हुआ. मैच में द मिज़ ने आकर हेज के ऊपर हमला किया और उन्हें रिंग के अंदर डाल दिया. हेज को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने रिंग में आकर फर्स्ट-48 विल्सन को लगाया और मैच जीत लिया. मुकाबले के बाद मिज़ ने हेज को स्कल क्रशिंग फिनाले लगाया.

एलेक्सा ब्लिस का मैच नाया जैक्स के साथ हुआ. मुकाबले में नाया का दबदबा देखने को मिला. ब्लिस ने भी उन्हें जवाब दिया. एक वक्त लगा था कि नाया जीत जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच में शार्लेट फ्लेयर ने दखलअंदाजी की. उनकी वजह से ब्लिस को जीत मिल गई.

MFT का मुकाबला

शो में MFT का मुकाबला मोटर सिटी मशीन गन्स से हुआ. एलेक्स शैली और जेसी माटेओ ने मैच की शुरुआत की. मैच में टामा टोंगा और क्रिस सैबिन ने भी अपना दम दिखाया. मैच में टाला टोंगा ने दखलअंदाजी की लेकिन मोटर सिटी मशीन गन्स ने धराशाई कर दिया. सोलो सिकोआ एप्रन पर आए और उन्होंने ध्यान भटकाया. टामा टोंगा ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने सैबिन को रनिंग एल्बो लगाया और मैच जीत लिया. मुकाबले के बाद MFT ने मिलकर मोटर सिटी मशीन गन्स की हालत खराब की. टाला टोंगा ने सैबिन को खतरनाक चोकस्लैम लगाया. रे फीनिक्स और शिंस्के नाकामुरा ने मोटर सिटी मशीन गन्स को बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ. निक एल्डिस ने दोनों को बुलाया. कोडी ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए. मैकइंटायर ने ऐसा करने के लिए मना कर दिया. मैकइंटायर ने कहा कि अगर कोडी उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दें तो फिर क्या होगा. एल्डिस ने कहा कि वह कोडी के सामने किसी और को भी मौका दे सकते हैं. मैकइंटायर रिंग से जाने लगे लेकिन उन्हें कोडी ने बुलाया. कोडी ने मैकइंटायर से पूछा कि क्या वह कॉन्ट्रैक्ट में कोई क्लॉज जोड़ना चाहते हैं. कोडी ने कहा कि अगर उन्हें डिस्क्वालिफाई घोषित कर दिया तो उन्हें टाइटल हारने से कोई दिक्कत नहीं है.

अंतत: बड़ी मुश्किल से मैकइंटायर ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए. मैकइंटायर ने इसके बाद खुद को अमेरिकन नाइटमेयर बताया. कोडी ने इसके लिए ड्रू की तारीफ की. रोड्स ने इसके बाद ड्रू को WWE द्वारा निकाले जाने का मजाक उड़ाया. मैकइंटायर ने कहा कि बहुत जल्द WWE यूनिवर्स कोडी से मुंह मोड़ लेगा. ड्रू ने कोडी की बेटी का नाम भी लिया. इसके बाद कोडी को गुस्सा आ गया. उन्होंने मैकइंटायर पर हमला किया. कोडी ने टाइटल से ड्रू पर हमला करना चाहा लेकिन वह रिंग से बाहर चले गए. बाद में मैकइंटायर ने दोबारा रिंग में आकर कोडी को क्लेमोर किक लगाई और फिर टेबल पर पावरबॉम्ब देकर धराशाई कर दिया.

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Roman Reigns और उनके भाई के रिश्ते में आई खटास, फेमस स्टार खुद को ‘ट्राइबल चीफ’ कहकर मचाई हलचल


Topics:

---विज्ञापन---