TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE SmackDown Results, 19 दिसंबर, 2025: John Cena की हुई तारीफ, Cody Rhodes की उड़ी धज्जियां

WWE SmackDown इस हफ्ते धमाकेदार रहा. दो घंटे के शो में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. आइए जानते हैं कि ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ.

WWE SmackDown Results

WWE SmackDown Results: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद SmackDown का पहला एपिसोड खत्म हो गया है. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. एरीना में मौजूद दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल देखने को मिला. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

डेमियन प्रीस्ट का सैगमेंट

फैंस ने डेमियन प्रीस्ट का जोरदार स्वागत किया. प्रीस्ट ने जॉन सीना के रिटायरमेंट पर बात की और उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा. प्रीस्ट ने पिछले हफ्ते जेलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक पर मिली जीत के बारे में बात की. इसके बाद वेगा ने एंट्री की. वेगा ने प्रीस्ट पर निशाना साधा और उन्हें पाखंडी कहा. ब्लैक ने अचानक से प्रीस्ट पर हमला किया. दोनों के बीच ब्रॉल हुआ. प्रीस्ट ने ब्लैक को साउथ ऑफ हेवंस लगाकर धराशाई कर दिया. प्रीस्ट ने दोबारा साउथ ऑफ हेवंस लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्लैक ने उन्हें डबल नी मारकर गिरा दिया. शो के दौरान ही बैकस्टेज ब्लैक ने प्रीस्ट के ऊपर खतरनाक अटैक किया.

---विज्ञापन---

टैग टीम मैच

काबुकी वॉरियर्स का मुकाबला नाया जैक्स और लैश लीजेंड के साथ हुआ. इस मुकाबले में काफी तगड़ा एक्शन देखने को मिला. कायरी सेन ने टॉप रोप से जबरदस्त मूव्स लगाए. उनका साथ ओस्का ने अच्छे अंदाज में दिया. वहीं जैक्स और लीजेंड की केमिस्ट्री भी शानदार रही. अंत में जैक्स और लीजेंड ने शानदार जीत दर्ज की. मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की. दोनों ने जैक्स और लीजेंड के ऊपर हमल कर अपना बदला लिया.

---विज्ञापन---

जूलिया का मैच

शो में जूलिया का मुकाबला एल्बा फायर के साथ हुआ. दोनों ने तगड़ा प्रदर्शन किया. जूलिया ने एक बार फिर अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. मुकाबला काफी साधारण रहा और अंत में जूलिया ने जीत दर्ज की.

कोडी रोड्स का सैगमेंट

कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर को लेकर अपनी बात रखी. रोड्स ने कहा कि वो मैकइंटायर को सबक सिखाएंगे. निक एल्डिस वहां पर आए. उन्होंने कहा कि रोड्स ने मैकइंटायर के घर पर जाकर हमला करके स्थिति बिगाड़ दी है. एल्डिस ने कहा कि अब अगर रोड्स ने कोई गलत काम किया तो वो उनकी चैंपियनशिप छीन लेंगे. एक तरह से कहा जाए तो इस बार एल्डिस ने कोडी की धज्जियां उड़ा दीं. रोड्स ने कहा कि अब वो मैकइंटायर को हाथ नहीं लगाएंगे. रोड्स इसके बाद गुस्से में आ गए. उन्होंने एल्डिस को बताया कि वो किससे बात कर रहे हैं. उन्होंने खुद को WWE का बादशाह बताया. कोडी ने कहा कि वो कंपनी के कानून से ऊपर हैं.

टैग टीम मैच

शो में इल्जा ड्रेगनोव और कार्मेलो हेज का मुकाबला टॉमसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने धमाकेदार एक्शन दिखाया. इल्जा और हेज की जो़ड़ी ने तगड़ा माहौल बनाया. सिएम्पा और गार्गानो के बीच इस बार थोड़ा तनाव देखने को मिला. इस वजह से ही अंत में इल्जा और हेज ने जीत दर्ज की.

WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच

MFT और वायट सिक्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ. मुकाबला काफी अच्छा जा रहा था लेकिन दोनों टीमों के ब्रॉल की वजह से मामला खराब हो गया. मैच में एकदम से तबाही मच गई मुकाबला नो-कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ. अंत में सोलो सिकोआ की MFT का दबदबा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender 2025: इन खतरनाक मुकाबलों का रहा बोलबाला, देखें टॉप-10 लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---