TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

WWE SmackDown Results, 12 दिसंबर, 2025: Cody Rhodes को मिली धमकी, दिग्गज की चौंकाने वाली हार

WWE SmackDown का शो इस हफ्ते धमाकेदार रहा. दो घंटे के शो में खतरनाक एक्शन देखने को मिला. आइए जानते हैं कि ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ.

WWE SmackDown Results

WWE SmackDown Results: WWE Saturday Night's Main Event से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड का सफल समापन हो गया है. शो में शानदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. कोडी रोड्स ने शो को शुरू किया. उन्होंने ओबा फेमी के साथ आगामी मैच को लेकर बात रखी. एरीना में मौजूद दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से तारीफ लूटी. मेन इवेंट में हमेशा की तरह बवाल देखने को मिला. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

कोडी रोड्स का सैगमेंट

बैकस्टेज कोडी रोड्स ने निक एल्डिस से ड्रू मैकइंटायर के बारे में पूछा. निक ने कहा कि मैकइंटायर यहां नहीं हैं और उनके वकील ने WWE पर मुकदमा करने की धमकी दी है. एल्डिस ने कहा कि वो मैकइंटायर से मिलकर इस मामले को सुलझा लेंगे. कोडी ने इसके बाद रिंग में कदम रखा. रोड्स ने मैकइंटायर के ऊपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वो बॉस होते तो मैकइंटायर को निकाल देते. NXT चैंपियन ओबा फेमी ने दखलअंदाजी की. फेमी ने अपना परिचय दिया और कहा कि Saturday Night's Main Event में उनका मुकाबला कोडी से होने वाला है. फेमी ने कहा कि खुद को WWE का फ्यूचर बताया और कोडी के समय समाप्ति की बात कही. रोड्स ने फेमी को जॉन सीना के ऊपर मिली जीत के बारे में बताया. अंत में दोनों ने एक-दूसरे को घूरा और फिर चले गए.

---विज्ञापन---

WWE यूएस चैंपियनशिप मैच

इल्जा ड्रेगनोव ने टॉम्सो सिएम्पा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. सिएम्पा ने इल्जा की खूब हालत खराब की. इल्जा ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी. इल्जा के घुटने में भी चोट लग गई थी. इसके बावजूद उन्होंने मैच लड़ना जारी रखा था. मैच इतना खतरनाक था कि इल्जा की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. उनके मुंह से भी खून निकल रहा था. मैच में जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे ने इल्जा का ध्यान भटकाने की कोशिश की. अंत में इल्जा ने रोलअप के जरिए सिएम्पा को हराकर टाइटल रिटेन किया. मैच के बाद सिएम्पा और जॉनी ने इल्जा पर हमला किया. चैंपियन को बचाने के लिए कार्मेलो हेज आए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H को Roman Reigns के भाई पर नहीं रहा भरोसा, इन 3 कारणों से खत्म कर दिया सिंगल्स रन

वायट सिक्स का सैगमेंट

अंकल हाउडी ने कहा कि सोलो सिकोआ ने उनके परिवार को बदनाम कर दिया है. हाउडी ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए MFT को चुनौती दी. हाउडी ने कहा कि MFT चाहे तो टाइटल ले जा सकती है. सोलो सिकोआ बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए. सिकोआ ने कहा कि अब अंकल हाउडी को कोई नहीं पूछता है. सिकोआ ने कहा कि अगले हफ्ते वो उनकी चैंपियनशिप लेकर रहेंगे.

एलेक्सा ब्लिस का मैच

शो में एलेक्सा ब्लिस का मैच लैश लीजेंड के साथ हुआ. मुकाबले में लीजेंड ने जबरदस्त काम किया. नाया जैक्स ने उनका साथ दिया. जैक्स के ऊपर शार्लेट फ्लेयर ने हमला किया. मौके का फायदा उठाकर लीजेंड ने फ्लेयर पर भी वार कर दिया. मैच के अंत में लीजेंड ने एलेक्सा को लैश एक्सटेंशन लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

द मिज़ का मैच

शो में द मिज़ का मुकाबला जे’वॉन इवांस के साथ हुआ. इस मुकाबले में दिग्गज मिज़ को इवांस ने तगड़े मूव्स लगाए. मिज़ ने बहुत बार वापसी की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. मैच के अंत में इवांस ने मिज़ को ओजी कटर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. ये इवांस के करियर की बहुत बड़ी जीत थी.

जेड कार्गिल का सैगमेंट

जेड कार्गिल ने मैच से पहले बैकस्टेज मीचीन पर खतरनाक हमला कर दिया. कार्गिल इसके बाद रिंग में आईं. जेड ने कहा कि उनके सामने जो भी आएगा, उसकी वो हालत खराब कर देंगी. मीचीन ने एंट्री की लेकिन उन्हें ऑफिशियल्स ने रोक दिया. मीचीन ने केंडो स्टिक से कार्गिल पर हमला किया. कार्गिल ने मीचीन को किक मारकर गिरा दिया. जेड ने अंत में मीचीन को खतरनाक चोकस्लैम देकर धराशाई कर दिया.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के साथ हुआ. रिप्ली और प्रीस्ट पर दोनों हील स्टार्स ने शुरुआत में ही हमला कर दिया था. बेबीफेस रेसलर्स को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. मैच में मैकइंटायर और वेगा की केमिस्ट्री शानदार रही. दोनों ने तगड़े मूव्स रिया और प्रीस्ट पर लगाए. ब्लैक और वेगा ने टॉप रोप से जबरदस्त मूनसॉल्ट प्रीस्ट और रिया को लगाया. रिंग में रिया ने वेगा को रिप्टाइड लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. वेगा ने उन्हें फंसाकर रखा हुआ था. रिप्ली ने ब्लैक को हेडबट लगाया. प्रीस्ट ने भी उनका साथ दिया. अंत में रिया ने वेगा को रिप्टाइड लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:-3 बड़ी चीजें जो WWE में John Cena के रिटायरमेंट मैच को धमाकेदार बना सकती हैं


Topics:

---विज्ञापन---