SmackDown: WWE Crown Jewel 2025 के बाद SmackDown का सफल समापन हो गया है. शो बहुत जबरदस्त रहा. तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. कुछ कहानियों को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया गया. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से खूब दिल जीता. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन के धमाकेदार मैच ने भी सभी का दिल जीता. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
निक एल्डिस की शुरुआत
SmackDown की शुरुआत निक एल्डिस ने की. उन्होंने कहा कि जेकब फाटू औऱ ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच होगा. इसके बाद उन्होंने कोडी रोड्स का स्वागत किया. कोडी ने Crown Jewel में मिली हार को संबोधित किया. साथ ही साथ उन्होंने द विज़न द्वारा सैथ रॉलिंस के खिलाफ लिए गए टर्न के बारे में भी बात की. कोडी ने कहा कि अब वह SmackDown पर फोकस करना चाहते हैं. उन्होंने मेन इवेंट में होने वाले मैच पर बात की. कोडी के सैगमेंट के बाद बैकस्टेज सोलो सिकोआ के MFT ने रे फीनिक्स पर हमला किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-पति ने WWE में 5 साल बाद लड़ा मैच तो खुशी से उछल पड़ीं पत्नी, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल
---विज्ञापन---
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच और सैमी ज़ेन का ओपन चैलेंज
शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने सोल रुका और जारिया के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. यह मुकाबला काफी तगड़ा रहा. चारों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. क्राउड के बीच में ब्लैक मोनरो भी मौजूद थीं. उन्होंने सोल और जारिया का ध्यान भटकाने की कोशिश की. मैच के अंत में फ्लेयर ने रुका को फिगर-8 लगाया. रुका ने टैपआउट कर लिया. इस तरह ब्लिस और फ्लेयर ने चैंपियनशिप रिटेन कर ली.
सैमी ज़ेन ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया. द मिज़ ने एंट्री की. हालांकि, उनके ऊपर कार्मेलो हेज ने हमला कर दिया. इसके बाद सैमी के ओपन चैलेंज का जवाब इल्जा ड्रेगनोव ने दिया. उन्होंने लंबे समय बाद रिंग में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. सैमी और इल्जा के बीच धमाकेदार मैच हुआ. इल्जा ने नए लुक में आकर रिंग में तगड़े मूव लगाए. दोनों ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं.
मैच में सोलो सिकोआ ने भी एंट्री की. उनकी वजह से सैमी का ध्यान भटक गया. इसका फायदा इल्जा ने उठाया. उन्होंने सैमी को डाइविंग एच-बम फिनिशिंग मूव लगाया और मैच जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया. मैच के बाद सिकोआ ने MFT के साथ मिलकर इल्जा और सैमी पर हमला किया. सोलो ने इसके बाद चैंपियन बनने का दावा किया. इस दौरान वहां पर अंकल हाउडी औऱ उनके साथियों ने भी एंट्री कर MFT को चेतावनी दी.
मोटर सिटी मशीन गन्स का मैच और मेन इवेंट मैच
शो में मोटर सिटी मशीन गन्स का मैच लोस गार्जा के साथ हुआ. मुकाबले में तगड़े हाई-फ्लाइंग मूव्स देखने को मिले. एलेक्स शैली और एंजल गार्जा ने इस बार काफी प्रभावित किया. एक धमाकेदार मुकाबले के अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स ने जीत दर्ज की.
मेन इवेंट में जेकब फाटू और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच तय किया गया था. मैच से पहले बैकस्टेज फाटू के ऊपर किसी ने हमला कर दिया था. मैकइंटायर रिंग में आए. उन्होंने रेफरी से कहा कि उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाए. कोडी रोड्स ने एंट्री की. कोडी ने कहा कि वह मैकइंटायर से लड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों के बीच ब्रॉल हुआ. कोडी और मैकइंटायर ने एक-दूसरे पर तगड़ा हमला किया. मैच का अंत भी गजब का रहा. कोडी ने ड्रू को रिंग के बाहर किया. हालांकि, कोडी ने मैकइंटायर के ऊपर टाइटल से हमला कर दिया. इस तरह DQ से मैकइंटायर को जीत मिल गई. कोडी इसके बाद अनाउंस टेबल पर ड्रू के ऊपर हमला करने वाले थे लेकिन ऑफिशियल्स ने रोक दिया. कोडी काफी गुस्से में थे. उन्होंने टॉप रोप से सभी के ऊपर छलांग लगाकर धराशाई कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE की 3 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर, जिनके आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस