TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Survivor Series 2025 से पहले आखिरी SmackDown के नतीजे लीक, Roman Reigns के भाई की सेमीफाइनल में एंट्री

WWE SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड पहले से ही रिकॉर्ड कर लिया गया है. इसके नतीजे और सैगमेंट्स की जानकारी मिल गई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE

SmackDown: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड कोलोराडो के डेनवर स्थित बॉल एरीना में हुआ था. शो में तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. आगामी वॉरगेम्स मैच को लेकर बिल्डअप हुआ. विमेंस वॉरगेम्स मैच में हिस्सा लेने वाले स्टार्स के नाम भी तय हो गए हैं. रिया रिप्ली की टीम को एजे ली ज्वाइन किया. वहीं ओस्का की टीम में बैकी लिंच शामिल हो गई हैं. खैर अब अगले हफ्ते शो का सभी का इंतजार है. इसे कंपनी ने पहले ही रिकॉर्ड कर लिया है. Survivor Series 2025 से पहले WWE अपने स्टार्स को एक दिन का रेस्ट देना चाहती है. आगामी ब्लू ब्रांड में हुए सैगमेंट और मैचों की नतीजे भी लीक हो गए हैं. Bodyslam.net ने SmackDown के आगामी एपिसोड में होने वाली चीजों को रिपोर्ट किया है.

ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar की आई शामत, 40 साल के चैंपियन ने पुराने जख्मों को ताजा कर बुरा हाल करने का ठोका दावा

---विज्ञापन---

WWE SmackDown के अगले हफ्ते के टेप एपिसोड के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

  • द मिज़ और निक एल्डिस का बैकस्टेज सैगमेंट हुआ. वहां पर आर-ट्रुथ ने दखलअंदाजी की. इसके बाद लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट में शेमस की जगह मिज़ को चुना गया.
  • लास्ट टाइम इज नाउट टूर्नामेंट में एलए नाइट ने द मिज़ को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की.
  • रोमन रेंस के भाई जे उसो ने रुसेव को लास्ट टाइम इज नाउट टूर्नामेंट में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. अब उनका मुकाबला एलए नाइट के साथ होगा.
  • चेल्सी ग्रीन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का सेलिब्रेशन किया. इसमें विमेंस चैंपियन जेड कार्गिल ने दखलअंदाजी की. कार्गिल ने ग्रीन को जेडेड मूव लगाया और वहां से चली गईं.
  • एजे ली, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, रिया रिप्ली और इयो स्काई का बैकस्टेज सैगमेंट हुआ. यह सभी विमेंस वॉरगेम्स मैच की तैयारी करते हुए नज़र आए.
  • बैकी लिंच, द काबुकी वॉरियर्स (ओस्का और कायरी सेन), नाया जैक्स और लैश लीजेंड ने बैकस्टेज आपस में बात की. इन सभी ने विमेंस वॉरगेम्स मैच की अपनी तैयारियों के बारे में बातचीज की.
  • शार्लेट फ्लेयर ने वॉरगेम्स एडवांटेज मैच में ओस्का को हराया.
  • सैमी ज़ेन की टीम और MFT के बीच सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच हुआ. मुकाबले में सबसे पहले क्रिस सैबिन ने जेसी मटेओ को एलिमिनेट किया. इसके बाद टामा टोंगा ने शिंस्के नाकामुरा को बाहर किया. रे फीनिक्स ने टोंगा लोआ को मैच से बाहर किया. टाला टोंगा ने एलेक्स सैली और क्रिस सैबिन को बाहर का रास्ता दिखाया. टामा टोंगा ने रे फीनिक्स को एलिमिनेट किया. सैमी ने टामा को बाहर किया. इसके बाद टाला टोंगा भी बाहर हो गए. अंत में सोलो सिकोआ ने सैमी को आउट किया और मुकाबला अपने नाम किया.
  • शो के अंत में सोलो सिकोआ का सामना वायट सिक्स से हुआ. अंकल हाउडी ने वापसी की और सिकोआ को सिस्टर एबीगेल लगाया.

ये भी पढ़ें:-WWE में महिला रेसलर की शर्मनाक हरकत, पति को जीत दिलाने के लिए विरोधी का फाड़ा मास्क, तौलिए से चेहरा छिपाकर बचाई इज्जत

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---