SmackDown: WWE का होलीडे सीजन शुरू होने वाला है. कंपनी इसकी तैयारी में जुटी हुई है. इसके तहत 26 दिसंबर को होने वाले SmakDown के एपिसोड को अभी से रिकॉर्ड कर लिया गया है. Raw का लेटेस्ट एपिसोड जायंट सेंटर से लाइव आया. इस शो के तुरंत बाद ही ब्लू ब्रांड के शो को रिकॉर्ड किया गया. ट्रिपल एच और उनकी टीम अगले हफ्ते के शो को पहले से रिकॉर्ड कर रही है, ताकि रेसलर्स और ऑफिशियल्स को क्रिसमस के लिए कुछ टाइम की छुट्टी मिल सके. आपको बता दें अगले हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड के सैगमेंट और मैच के नतीजे लीक हो गए हैं. Bodyslam.net ने SmackDown होने वाली चीजों को रिपोर्ट किया है.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाइयों ने दुश्मनों पर ढाया कहर, 3 साल बाद करारी हार देकर टाइटल के लिए ठोका दावा
---विज्ञापन---
SmackDown के अगले हफ्ते के टेप एपिसोड के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) शो की शुरुआत डेमियन प्रीस्ट ने की. उन्होंने एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा के खिलाफ मिली जीत पर बात की. पिछले हफ्ते प्रीस्ट का साथ हील स्टार्स के खिलाफ रिया रिप्ली ने दिया था. इसके बाद ब्लैक द्वारा पूर्व चैंपियन पर हमला किया जाता है.
नाया जैक्स और लैश लीजेंड के बीच बैकस्टेज सैगमेंट हुआ. वहीं बैकस्टेज प्रीस्ट के ऊपर बैकस्टेज एलिस्टर ब्लैक ने हमला किया.
---विज्ञापन---
-) नाया जैक्स और लैश लीजेंड ने ओस्का और कायरी सेन को हराया. मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने दोनों टीमों पर हमला किया.
-) जूलिया ने बैकस्टेज एक प्रोमो दिया और इसके बाद एल्बा फायर के खिलाफ जीत दर्ज की.
-) इल्जा ड्रेगनोव ने कार्मेलो हेज के साथ टीम बनाकर डीआईवाई को हराया.
-) MFT के जेसी माटेओ और टोंगा लोआ ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वायट सिक्स को चुनौती दी. ये मुकाबला नो-कॉन्टेस्ट पर खत्म हुआ क्योंकि दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हो गया था. पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ को बड़ा झटका लगा. उन्होंने कहा था कि वो वायट सिक्स से टाइटल लेकर रहेंगे. उनका सपना फिलहाल टूट गया है.
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी बातें जो Triple H ने WWE Raw के इस हफ्ते के शो के जरिए इशारों-इशारों में बताईं