TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अगले हफ्ते होने वाले WWE SmackDown के नतीजे हुए लीक, फैंस को मिला नया चैंपियन और मेन इवेंट में मची तबाही

WWE ने अगले हफ्ते SmackDown के शो को पहले से ही रिकॉर्ड कर लिया है. इसमें होने वाले मैच के नतीजे और सैगमेंट्स की जानकारी मिल गई है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE SmackDown को लेकर बड़ा खुलासा

SmackDown: WWE का हॉलीडे सीजन शुरू हो गया है. इस वजह से आगामी 22 दिसंबर को होने वाले Raw और 26 दिसंबर को होने वाले SmackDown को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई हैं. क्रिसमस के कारण कंपनी द्वारा हर साल ये फैसला लिया जाता है. अब सीधे 29 दिसंबर को होने वाला Raw का एपिसोड लाइव आएगा. अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो भी धमाकेदार होने वाला है. रिकॉर्ड के बावजूद कंपनी ने शो को बढ़िया बनाने की पूरी कोशिश की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

SmackDown के अगले हफ्ते के टेप एपिसोड के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) SmackDown की शुरुआत जो हेंड्री ने की. उन्होंने एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया. ओटिस वहां पर सांता क्लॉज के बनकर और अकीरा टोजावा खरगोश के शूट में नज़र आए. हेंड्री ने द मिज़ का मजाक बनाया. गुस्से में आकर मिज़ ने दखलअंदाजी की. दोनों के बीच ब्रॉल हुआ.

---विज्ञापन---

-) जो हेंड्री ने स्ट्रीट फाइट मैच में द मिज़ को मात दी. मुकाबले में किसी ने खरगोश बनकर दखलअंदाजी की. बाद में पता चला कि वो आर-ट्रुथ हैं.

---विज्ञापन---

-) शार्लेट फ्लेयर ने शानदार मुकाबले में लैश लीजेंड को हराया.

-) विमेंस चैंपियन जेड कार्गिल और मीचीन ने बैकस्टेज सैगमेंट में एक-दूसरे को चुनौती दी.

-) कार्मेलो हेज ने इल्जा ड्रेगनोव को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की. मैच के बाद इल्जा ने हेज की तारीफ की और उनका हाथ ऊपर उठाया.

-) जूलिया और कियाना जेम्स ने चेल्सी ग्रीन और एल्बा फायर को हराया. जूलिया ने चैंपियन ग्रीन को पिन किया.

-) ड्रू मैकइंटायर ने ब्लू ब्रांड में वापसी की. उन्होंने रेफरी के ऊपर आरोप लगाए. साथ ही साथ कोडी रोड्स द्वारा घर पर किए गए हमले पर नाराजगी जताई. ऐलान किया गया कि रोड्स और मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए 9 जनवरी 2025 को मैच होगा. दोनों के बीच थ्री स्टेजेस ऑफ हेल मैच होगा. मैकइंटायर ने कोडी के पिता के ऊपर निशाना साधा. अंत में दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ.

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE में Triple H ने Roman Reigns को वापसी के बाद विलेन बना देना चाहिए


Topics:

---विज्ञापन---