TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

WWE Saturday Night’s Main Event का संभावित मैच कार्ड: जानिए John Cena का मैच किसके साथ होगा?

आगामी WWE Saturday Night's Main Event को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. जॉन सीना वहां पर अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कि शो के लिए कौन-कौन से मैच बुक किए जा सकते हैं.

जॉन सीना का आखिरी मैच किसके साथ होगा?

Saturday Night's Main Event: WWE का Saturday Night's Main Event शो अब बड़ा बन चुका है. 2008 तक इस शो का आयोजन हर साल होता था. इसके बाद कंपनी ने इसका प्रसारण करना बंद कर दिया. 2024 में ट्रिपल एच ने फिर से इसकी शुरुआत की. अब साल में चार से पांच बार इस शो को आयोजित किया जाता है. आगामी 13 दिसंबर को होने वाला Saturday Night's Main Event बहुत खास है क्योंकि वहां पर जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. सीना का आखिरी विरोधी अभी तय नहीं हुआ है. WWE ने किसी भी मैच का ऑफिशियल ऐलान इवेंट के लिए नहीं किया है. SmackDown और Raw के आने वाले शो में बड़े मुकाबलों की घोषणा की जा सकती है.

वाशिंगटन, डीसी में होने वाले Saturday Night's Main Event में इस बार ज्यादा मुकाबले नहीं रखे जाएंगे क्योंकि पूरा फोकस जॉन सीना के ऊपर होगा. ट्रिपल एच उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहेंगे. वैसे भी सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक जबरदस्त रहा है. अपने कुछ पुराने विरोधियों के खिलाफ वह धमाकेदार मैच लड़ चुके हैं. सीना का आखिरी विरोधी एलए नाइट और गुंथर में से कोई एक होने वाला है. बहुत जल्द इनके बीच द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा. इए ज्यादा देर ना करते हुए WWE Saturday Night's Main Event के संभावित मैच कार्ड पर नज़र डालते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जो 2026 की शुरुआत में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं

---विज्ञापन---

Saturday Night's Main Event में कौन-कौन से मैच हो सकते हैं?

-) जॉन सीना vs गुंथर (सिंगल्स मैच)

-) इयो स्काई, रिया रिप्ली vs बेली, लायरा वैल्किरिया vs रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs ओस्का, कायरी सेन (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

-) कोडी रोड्स vs जेकब फाटू (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)

-) बैकी लिंच vs एजे ली (सिंगल्स मैच)

-) जेड कार्गिल vs चेल्सी ग्रीन (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

-) लोगन पॉल vs रे मिस्टीरियो (सिंगल्स मैच)

-) वायट सिक्स vs MFT (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

ये भी पढ़ें:-Triple H सावधान! John Cena के आखिरी WWE मैच में हुई ये 3 गलतियां तो फैंस का जमकर फूटेगा गुस्सा


Topics:

---विज्ञापन---