Saturday Night’s Main Event: WWE Saturday Night’s Main Event का सफल समापन हो गया है. शो में कुल चार चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिले. सभी में तगड़ा एक्शन हुआ. सभी सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता. शुरुआत में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड की. वहीं मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक और जे उसो के बीच मैच हुआ. आइए आपको Saturday Night’s Main Event रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
कोडी रोड्स vs ड्रू मैकइंटायर
कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. शुरुआत ही में रोड्स और मैकइंटायर के बीच खतरनाक ब्रॉल हो गया था. मैकइंटायर ने मैच में कई बार कोडी को DQ कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. वह लगातार कोडी को उकसा रहे थे. मैकइंटायर ने मुकाबले में लगातार अपना दबदबा बनाया हुआ था. रोड्स ने भी किक और कोडी कटर से मैकइंटायर की हालत खराब की. मैकइंटायर ने भी कोडी को क्लेमोर किक लगाई लेकिन वह जीतने में नाकाम रहे.
---विज्ञापन---
ड्रू ने एक मौके पर क्लेमोर किक मिस कर दिया और वह इससे निराश हो गए. उन्होंने फिर डीडीटी लगाने की कोशिश की. मैकइंटायर ने कोडी को ग्लासगो किस लगाया और उन्हें गिरा दिया. इस दौरान रेफरी भी गिर गए. इसका फायदा कोडी को मिला. कोडी ने मैकइंटायर को टाइटल के ऊपर डीडीटी दे दिया और यह चीज रेफरी नहीं देख पाए. इसके बाद उन्होंने मैकइंटायर को क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event से पहले 38 साल के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, धमाकेदार करियर का हुआ अंत
जेड कार्गिल vs टिफनी स्ट्रेटन
शो में टिफनी स्ट्रेटन ने जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा. कार्गिल ने अपने दबदबे से टिफनी की हालत खराब की. टिफनी घुटने की चोट से भी परेशान दिखीं. इसका फायदा जेड ने उठाया. पूरे मुकाबले में टिफनी की इंजरी साफ नज़र आई. वह अपने मूव्स भी अच्छे से नहीं लगा पा रही थीं. कार्गिल ने अपने तगड़े मूव्स उनके ऊपर लगाए. जेड ने अंत में पावरबॉम्ब लगाया लेकिन टिफनी ने किकआउट कर लिया. इसके बाद उन्होंने दो और पावरबॉम्ब लगाए. इसके बाद टिफनी की हालत खराब हो गई थी. कार्गिल ने अंत में टिफनी को जेडेड फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की.
रुसेव vs डॉमिनिक मिस्टीरियो vs पेंटा
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रुसेव और पेंटा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. खासतौर पर रुसेव और पेंटा ने बवाल मचाया. शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया. डॉमिनिक ने दोनों को आमने-सामने लाने की पूरी कोशिश की. रुसेव ने बिल्कुल ही कसर नहीं छोड़ी और डॉमिनिक पर हमला किया. डॉमिनिक ने रुसेव और पेंटा के ऊपर छलांग लगाकर उन्हें धराशाई किया. रुसेव ने एकोलेड सबमिशन से भी तबाही मचाई. मैच में डॉमिनिक ने चेयर से भी करतब दिखाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
रुसेव ने पेंटा को एकोलेड लगाया और घंटी बज गई. रुसेव को लगा कि वह जीत गए हैं लेकिन घंटी डॉमिनिक ने बजाई. गुस्से में रुसेव ने मिस्टीरियो को पीटा. मिस्टीरियो ने पेंटा पर हमला करने के लिए हथौड़ा लिया लेकिन पेंटा ने इसे उठा लिया. पेंटा ने गलती से रुसेव पर हथोड़े से हमला कर दिया. मिस्टीरियो ने इसके बाद पेंटा को रिंग से बाहर फेंका और रुसेव को स्प्लैश लगाकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में जे उसो और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. पंक और उसो ने माइंडगेम्स खेलना शुरू किया. पंक ने शुरुआत में ही जे के ऊपर GTS लगा दिया था. उसो ने भी पंक को रॉक पंच और हिप अटैक लगाया. उसो ने पंक को सुपरकिक, स्पीयर और स्प्लैश लगाया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया.
जे ने रिंग के बाहर पंक को बैरिकेड में भी स्पीयर लगाया. पंक ने जे को कई बार GTS लगाकर कवर किया लेकिन सफलता नहीं मिली. मैच में पंक एक बार स्पीयर उसो को को लगाया, वहीं उसो ने भी पंक को GTS मूव मारा. मैच के अंत में पंक ने उसो को दो GTS लगाए और पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की.
ये भी पढ़ें:-WWE में 26 साल के रेसलर की 302 दिनों की बादशाहत का दुखद अंत, पूर्व AEW स्टार ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास