Raw: WWE Clash in Paris से पहले Raw का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया है. शुरुआत से लेकर अंत तक शो में काफी मजेदार चीजें देखने को मिली. जबरदस्त एक्शन के साथ आगामी इवेंट को लेकर बढ़िया बिल्डअप हुआ. रोमन रेंस भी शो में आए. उन्होंने अपने दुश्मन पर हमला किया. मेन इवेंट में भी खूब अफरातफरी मची. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से सभी का दिल जीता. इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी शो को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. आइए आपको Raw के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रोमन रेंस का सैगमेंट
Raw की शुरुआत रोमन रेंस ने इस हफ्ते की. रेंस ने कहा कि उन्हें पुराने दिनों की याद आ गई लेकिन पहले ईमानदार रहना होगा. रेंस ने बताया कि अब वह पुराने जैसे नहीं रहे. रेंस ने कहा कि कोडी रोड्स ने भविष्यवाणी की और सैत रॉलिंस और उनकी टीम ने इसे हकीकत में बदल दिया. रेंस ने कहा उनके पास गोल्ड, ब्लडलाइन और वाइजमैन नहीं है. पॉल हेमन और ब्रॉन्सन रीड ने एंट्री की. हेमन ने कहा कि उन्हें ट्राइबल चीफ से प्यार है और इस वजह से यहां पर अनादर करने आए हैं. रीड ने कहा कि वह Clash in Paris में रेंस की हालत खराब करेंगे. कुछ देर बाद दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल शुरु हुआ. ऑफिशियल्स ने भी दोनों को पकड़ा. रेंस को रीड सुनामी मूव लगाने वाले थे लेकिन उन्हें सुपरमैन पंच पड़ गया. रेंस ने रिंग के बाहर भी रीड के ऊपर छलांग लगाकर उन्हें गिरा दिया. ऑफिशियल्स ने बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया.
---विज्ञापन---
ड्रेगन ली का मैच और पेंटा की टक्कर
ड्रेगन ली का मुकाबला जेडी मैकडॉना के साथ हुआ. जेडी का साथ देने के लिए रिंग के बाहर फिन बैलर भी मौजूद थे. उन्होंने मैच में बहुत दखलअंदाजी की. मैच का अंत शानदार रहा. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर ली का पांव पकड़ लिया था. एजे स्टाइल्स ने आकर मिस्टीरियो को धराशाई किया. इसका फायदा ली ने उठाया और मैकडॉना के ऊपर जबरदस्त जीत दर्ज की.
---विज्ञापन---
शो में पेंटा का मैच कोफी किंग्सटन के साथ हुआ. मैच में जेवियर वुड्स और ग्रेसन वॉलर ने भी दखल दिया. दोनों ने किंग्सटन को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. इसका फायदा भी अंत में कोफी को ही मिला. उन्होंने पेंटा के ऊपर जीत हासिल की.
बैकी लिंच का सैगमेंट और रिया रिप्ली का मैच
बैकी लिंच ने एंट्री की. बैकी ने कहा कि वह किसी भाग नहीं रही हैं. निकी बैला ने एंट्री की. उन्होंने कहा कि बैकी बदतमीज़ की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं. निकी ने बैकी का जमकर मजाक उड़ाया और हताश स्टार कहा. बैकी ने गुस्से में फैंस की बेइज्जती की. निकी ने बैकी कायर भी कहा. बैकी ने निकी को टाइटल मैच दे दिया. दोनों के बीच ब्रॉल भी हुआ. बैला ने खुद को मैनहैंडल स्लैम से बचाया. बैकी भी रिंग से सुरक्षित बाहर निकलने में सक्षम रहीं.
शो में रिया रिप्ली का मैच रॉक्सन परेज के साथ हुआ. दोनों ने तगड़ा मैच फैंस को दिया. रॉक्सन ने रिप्ली को अच्छी टक्कर दी. मैच में राकेल रॉड्रिगेज ने भी परेज की मदद की. रिया ने राकेल को भी किक मारकर धराशाई किया. अंत में उन्होंने परेज को रिप्टाइड लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच के बाद राकेल और परेज ने रिया के ऊपर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए इयो स्काई ने एंट्री की.
एजे स्टाइल्स का मैच और मेन इवेंट
शो में एजे स्टाइल्स का मुकाबला फिन बैलर के साथ हुआ. दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला. हालांकि, यह मुकाबला बहुत छोटा रहा. मुकाबले में बैलर के ऊपर स्टाइल्स ज्यादा हावी रहे. अंत में उन्होंने बैलर के ऊपर शानदार जीत भी प्राप्त की.
मेन इवेंट में एलए नाइट और ब्रॉन ब्रेकर का मैच हुआ. मैच से पहले रोमन रेंस ने ब्रेकर को बोर्ड पर पटक दिया. उन्होंने रीड को भी सुपरमैन पंच लगाया. ऑफिशियल्स ने आकर रेंस को पकड़ा. नाइट और ब्रेकर के बीच वहीं से ब्रॉल शुरू हुआ. दोनों लड़ते हुए रिंग में गए. नाइट और ब्रेकर ने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाए. मैच में सैथ रॉलिंस ने आकर नाइट का ध्यान भटकाया. इसका फायदा ब्रेकर को मिला. उन्होंने रिंग के बाहर नाइट को जबरदस्त स्पीयर लगा दिया. इसके बाद ब्रेकर ने रिंग के अंदर नाइट को स्पीयर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच खत्म होने के बाद नाइट के ऊपर रॉलिंस और ब्रेकर ने हमला किया. जे उसो ने एंट्री की. उन्होंने रॉलिंस और ब्रेकर पर अटैक किया लेकिन ज्यादा देर तक हावी नहीं रह पाए. अंत में सीएम पंक रिंग आए. उन्होंने ब्रेकर और रॉलिंस को धराशाई किया. रिंग के अंदर पंक, नाइट और उसो के बीच कहासुनी हुई. उसो ने पंक और नाइट दोनों को तगड़ी सुपरकिक मार दी. इस तरह शो का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें:-7 फुट 3 इंच के जायंट स्टार के साथ हो रही ‘नाइंसाफी’! WWE पर भड़का पूर्व रेसलर, लगाई लताड़