WWE Raw Preview: 5 जनवरी (भारत में 6 जनवरी) को होने वाला WWE Raw का एपिसोड जबरदस्त होगाा. कंपनी रेड ब्रांड के Netflix पर जाने की पहली सालगिरह मना रही है. WWE ने शो को शानदार बनाने के लिए पहले से ही कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. कुछ स्टार्स की वापसी भी देखने को मिल सकती है, जिसमें सबसे बड़ा नाम क्रिस जैरिको का है. Raw का सीधा प्रसारण न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित बार्कलेज सेंटर से किया जाएगा. ट्रिपल एच साल के पहले रेड ब्रांड के शो में बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या-क्या होगा.
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच
Raw के एपिसोड में सबसे बड़ा मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा. सीएम पंक अपने टाइटल को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों की राइवलरी अभी तक खतरनाक रही है. ब्रेकर जीत के प्रबल दावेदार लग रहे हैं. पंक को इस बार कड़ी टक्कर मिलने वाली है. मुकाबले में बवाल भी देखने को मिल सकता है. द विज़न के अन्य सदस्यों की दखलअंदाजी हो सकती है. ऐसा हुआ तो पंक का साथ देने के लिए रोमन रेंस वापसी कर सकते हैं. पंक ने नवंबर 2025 में जे उसो को हराकर टाइटल अपने नाम किया था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में कौन तोड़ेगा John Cena की 17वीं वर्ल्ड टाइटल जीत का महारिकॉर्ड? दिग्गज ने किया नाम का खुलासा
---विज्ञापन---
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच
काबुकी वॉरियर्स की ओस्का और कायरी सेन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इनकी दुश्मनी भी अभी तक तगड़ी रही है. रिया और स्काई की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. दोनों मुकाबला जीतकर नए चैंपियन बन सकते हैं. ओस्का और सेन की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है. दोनों का हरा पाना काफी कठिन काम होगा.
विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
Raw में मैक्सिकन डुप्री विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच रीमैच होने वाला है. अभी तक डुप्री का पलड़ा राइवलरी में भारी रहा है. लिंच कह चुकी हैं कि वो अपना टाइटल किसी भी हालत में वापस लेकर रहेंगी. हो सकता है कि बैकी दोबारा चैंपियन बन जाएं. डुप्री ने भी अभी तक कमाल का काम किया है. देखना होगा कि वो टाइटल रिटेन कर पाएंगी या नहीं.
लिव मॉर्गन का मैच
सर्वाइवर सीरीज 2025 में लिव मॉर्गन ने धमाकेदार वापसी की थी. इसके बाद से उन्होंने अभी तक मैच नहीं लड़ा है. Raw में इस हफ्ते वो भी एक्शन में नज़र आएंगी. लायरा वैल्किरिया के खिलाफ उनका मैच तय किया गया है. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. मॉर्गन के ऊपर सभी की नजरें होंगी. लंबे समय बाद वो इन-रिंग एक्शन में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें:-50 हजार फैंस के सामने हार के साथ दिग्गज ने रेसलिंग को कहा अलविदा, WWE स्टार John Cena ने दिया ट्रिब्यूट