Raw Results: WWE Raw के एपिसोड का समापन हो गया है. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त चीजें हुईं. जॉन सीना नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए. उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया. Survivor Series 2025 को देखते हुए कहानियों को अच्छे अंदाज से आगे बढ़ाया गया. टॉप स्टार्स ने एक्शन से खूब दिल जीता. बॉस्टन के प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने धमाकेदार कार्य किया. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
जॉन सीना का सैगमेंट और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
शो की शुरुआत में ट्रिपल एच आए. उन्होंने शानदार अंदाज में प्रोमो देते हुए जॉन सीना को बुलाया. सीना ने सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने फ्यूचर को लेकर भी कुछ बातें कहीं. इतने में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एंट्री की. उन्होंने सीना का खूब मजाक उड़ाया और उनकी हालत करने के लिए कहा. फैंस ने मिस्टीरियो को बहुत बू किया. मिस्टीरियोो ने सीना से कहा कि वह कहीं और कभी भी उनका बुरा हाल कर सकते हैं. ट्रिपल एच ने इसके बाद दोनों के बीच वहीं पर मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
---विज्ञापन---
जॉन सीना और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों ने अपनी खूब ताकत दिखाई. सीना ने डॉम को दो बार AA मूव भी लगाया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया. मिस्टीरियो ने चीटिंग की कोशिश भी की. इसका जवाब उन्हें सीना ने बढ़िया अंदाज में दिया. सीना ने मिस्टीरियो को टैपआउट भी करा दिया था लेकिन रेफरी वहां पर नहीं थे. अंत में सीना ने अपनी ताकत दिखाई और शानदार AA लगाकर मैच जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena ने 23 साल का सूखा किया खत्म, चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 204 दिनों की बादशाहत का अंत
रुसेव का मैच और सीएम पंक का सैगमेंट
शो में डेमियन प्रीस्ट और रुसेव के बीच The Last Time Is Now टूर्नामेंट का ओपनिंग राउंड मैच हुआ. प्रीस्ट और रुसेव ने शुरुआत में ही एक-दूसरे पर खतरनाक हमला किया. रुसेव इस बार काफी गुस्से में दिखाई दिए. मैच का अंत भी गजब का रहा. प्रीस्ट ने रुसेव को साउथ ऑफ हेवन चोकस्लैम लगाने की कोशिश लेकिन रुसेव ने उनकी आंख पर मार दी. इसके बाद रुसेव ने प्रीस्ट को मचका किक लगाई और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक ने एंट्री की. उन्होंने फैंस का जोरदार पॉप मिला. पंक ने ज्यादा बात नहीं की और तुरंत ही लोगन पॉल को बुलाया. पॉल ने आकर पंक का मजाक बनाया. पीछे से पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड भी आए. यह सभी पंक के ऊपर हमला करने के लिए रिंग में आए. पंक का साथ देने के लिए जे रिंग में मौजूद थे. द विज़न ने पंक और उसो को चारों तरफ से घेरा. कोडी रोड्स ने एंट्री की. इसके बाद तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. पंक, कोडी और जे ने मिलकर सभी का हाल खराब किया. सबसे ज्यादा इन्होंने रीड को पीटा. अंत में बेबीफेस स्टार्स का दबदबा देखने को मिला.
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच और शेमस का मुकाबला
शो में स्टेफनी वकेर ने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ डिफेंड की. वकेर के साथ रिंगसाइड में निकी बैला और राकेल के साथ रॉक्सन परेज थीं. वकेर और रॉड्रिगेज ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. खासतौर पर रॉड्रिगेज ने अपनी ताकत से वकेर को खूब परेशान किया. मुकाबले में परेज ने दखलअंदाजी की लेकिन निका ने उन्हें धराशाई कर दिया. अंत में स्टेफनी ने राकेल को डेविल्स किस का मजा चखाया. इसके बाद उन्होंने राकेल को कॉर्कस्क्रू मूनसॉल्ट लगाया और टाइटल रिटेन कर लिया. मैच के बाद निकी ने स्टेफनी के ऊपर टाइटल से हमला करते हुए हील टर्न लिया.
शेमस और शिंस्के नाकामुरा के बीच The Last Time Is Now टूर्नामेंट ओपनिंग राउंड मैच हुआ. दोनों ने अपने तगड़े मूव्स लगाए. दोनों को फैंस ने खूब चीयर किया. मैच के अंत में शेमस ने नाकामुरा को उठाया और टॉप रोप पर चढ़ गए. नाकामुरा ने पावरबॉम्ब से पलटवार किया. इसके बाद अचानक से शेमस ने नाकामुरा को ब्रॉग किक लगाई और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
मेन इवेंट
मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप कायरी सेन और ओस्का के खिलाफ डिफेंड की. इनके बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला. मुकाबले में नाया जैक्स और लैश लीजेंड ने दखलअंदाजी की. इसका फायदा ओस्का और सेन को मिला और वह नए चैंपियंस बन गए. मैच के बाद तगड़ा ब्रॉल हुआ. फ्लेयर और ब्लिस पर जैक्स, लीजेंड, ओस्क और सेन ने हमला किया. उन्हें बचाने के लिए इयो स्काई ने वापसी की. स्काई ने कुछ तगड़े वार किए लेकिन लीजेंड ने उन्हें धराशाई कर दिया. अंत में रिया रिप्ली ने वापसी कर तबाही मचाई. चारों बेबीफेस स्टार्स ने हील रेसलर्स को रिंग से बाहर किया. इसके साथ ही रिप्ली ने वॉरगेम्स मैच का ऐलान भी कर दिया.
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE ने Raw में John Cena को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाकर सभी का दिल जीत लिया