WWE President: WWE में फैंस की अपनी एक अलग जगह होती है. किसी भी स्टार को ऊपर उठाने का सबसे बड़ा हथियार फैंस का रिएक्शन होता है. इन्हें देखते हुए ही क्रिएटिव टीम काम करती है. स्टार्स को रिंग में परफॉर्म करने के लिए दर्शकों से ही हिम्मत आती है. WWE अध्यक्ष निक खान ने इस बार बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें WWE फैंस की राय की परवाह नहीं है. खान का अजीबोगरीब बयान सुनकर जरूर किसी को भी खुशी नहीं होगी.
WWE अध्यक्ष निक खान का चौंकाने वाला बयान
हाल ही में लोगन पॉल के IMPAULSIVE पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर निक खान आए. वहां पर उन्होंने WWE से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. निक खान ने कहा कि उन्हें फैंस के पॉजिटिव और निगेटिव पहलू की कोई परवाह नहीं है. WWE अध्यक्ष ने कहा,”कोई दर्शक कहता है कि कंपनी का अध्यक्ष खराब है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. कोई बढ़िया भी कहता है, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता है. अगर आपके साथ मेरा करीबी रिश्ता है, तो मुझे परवाह होगी कि आप मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े मंच पर नहीं होगा Roman Reigns-Cody Rhodes के बीच तीसरा मैच!, रिपोर्ट में चौंकाने वाला अपडेट
---विज्ञापन---
निक खान ने की ब्रॉक लैसनर तारीफ
कुछ दिन पहले डेनियल कॉर्मियर को निक खान ने अपना इंटरव्यू दिया था. वहां पर उनके ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया. निक ने कहा,”जब ब्रॉक लैसनर किसी कमरे में कदम रखते हैं, तो वह दुनिया के सबसे खतरनाक इंसान जैसे दिखते हैं. ब्रॉक का व्यक्तित्व कुछ ऐसा ही है. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है. आसानी से लैसनर सब काम कर लेते हैं. जब तक उन्हें पहले से सबकुछ पता है, तबतक कोई दिक्कत नहीं होती है. हमें लैसनर के ऊपर गर्व है.”
ये भी पढ़ें:-13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event में मचेगा बवाल! इन 3 फेमस स्टार्स की हो सकती है वापसी