TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

WWE द्वारा Royal Rumble 2026 के लिए बनाए गए प्लान का खुलासा, जानिए इवेंट में कितने मुकाबले होंगे?

WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अभी बहुत समय है. इसे लेकर अफवाहें सामने आने लग गई हैं. शो में होने वाले मैचों को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.

WWE Royal Rumble 2026 को लेकर अपडेट

Royal Rumble 2026: 13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event होने वाला है. जॉन सीना वहां पर करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. WWE भी इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में लगा हुआ है. इसके बाद सभी का फोकस Royal Rumble 2026 पर आ जाएगा, जिसका आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होगा. पहली बार रंबल सऊदी में आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें रहती हैं. खैर अब एक रिपोर्ट में Royal Rumble 2026 के लिए बनाए गए प्लान का खुलासा हुआ है.

WWE Royal Rumble 2026 को लेकर आया खास अपडेट

WrestleMania और SummerSlam का आयोजन अब दो दिन का होता है. WWE द्वारा आने वाले समय में Royal Rumble भी दो दिन का किया जा सकता है. Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में Royal Rumble 2026 को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कहा गया है कि इस शो में WWE का सिर्फ चार मैच कराने का प्लान है. दो रंबल मैच और दो टाइटल मैच इवेंट में रखे जाएंगे. मैल्टजर ने कहा कि टाइटल मैचों को कंपनी ने अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया है. वैसे ट्रिपल एच के एरा में एक बदलाव देखने को मिला है. द गेम ज्यादातर पीएलई में पांच या इससे कम ही मैच रखते हैं. हाल ही में हुए सर्वाइवर सीरीज में चार मैच रखे गए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE ने Saturday Night’s Main Event के लिए Cody Rhodes के चैंपियन vs चैंपियन मैच का किया ऑफिशियल ऐलान

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में हो सकता है बड़ा मैच

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर नज़र आए. निक एल्डिस ने उन्हें शो में नहीं आने के लिए कहा. एल्डिस ने कहा कि उन्हें सस्पेंड किया गया है. इसके बाद कार के अंदर कोडी रोड्स ने मैकइंटायर पर हमला किया. रोड्स काफी गुस्से में थे. उन्होंने रिंग में आकर कहा कि वह मैकइंटायर के खिलाफ एक और मैच के साथ उनका बुरा हाल करने वाले हैं. WWE ने दोनों के बीच अभी मैच का ऐलान नहीं किया है. ऐसा लगता है कि Royal Rumble 2026 में ड्रू और कोडी की टक्कर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-WWE में रिटायरमेंट मैच से पहले John Cena ने भरी हुंकार, सोशल मीडिया पर अंतिम विरोधी को दी चेतावनी


Topics:

---विज्ञापन---