Money in the Bank: WWE का Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही शानदार होता है. हर साल आयोजित होने वाले इस शो में फैंस की नजरें बनी रहती हैं. इसमें होने वाले मेंस और विमेंस लैडर मैच में मजा आता है. इन मुकाबलों को जीतने वाले स्टार्स को फ्यूचर में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलता है. इसके अलावा भी तगड़े मैच बुक किए जाते हैं. खैर अब अगले साल Money in the Bank को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
WWE Money in the Bank 2026 कब होगा?
WWE ने ऑफिशियल तौर पर 2026 Money in the Bank इवेंट की तारीख और स्थान की घोषणा की है. यह इवेंट खास बदलाव के साथ आ रहा है. 2026 में Money in the Bank पीएलई 6 सितंबर को न्यू ऑरलियंस के स्मूथी किंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले ट्रिपल एच ने ऐलान किया था कि इस शो का आयोजन 29 अगस्त, 2026 को होगा. पहले कहा जा रहा था कि न्यू ऑरलियंस में रेसलमेनिया 42 का आयोजन भी होगा. बाद में कंपनी ने अपने प्लान में बदलाव किया. ट्रिपल एच ने एक वीडियो के जरिए बताया कि रेसलमेनिया लगातार दूसरे साल लास वेगस, नेवादा में होगा.
---विज्ञापन---
आप सभी जानते हैं कि ट्रिपल एच के एरा में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहली बार Money in the Bank का आयोजन SummerSlam के बाद होगा. हमेशा यह इवेंट अगस्त से पहले हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इससे साफ पता चलता है कि कंपनी का अब कुछ बड़ा करने का प्लान है. Money in the Bank 2026 को लेकर आगे जाकर कोई ना कोई नया अपडेट जरूर आएगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, जीत के बाद सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का ग़ुस्सा
Money in the Bank 2025 में किसने मारी बाजी?
Money in the Bank 2025 में पांच तगड़े मुकाबले देखने को मिले थे. नेओमी ने शो में विमेंस लैडर मैच जीतकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया था. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ऑक्टागन जूनियर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की थी. बैकी लिंच ने लायरा वैल्किरिया को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. सैथ रॉलिंस ने भी मेंस लैडर मैच जीतकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हासिल किया था. मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो ने जॉन सीना और लोगन पॉल को हराया था.
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में Roman Reigns बन सकते हैं चैंपियन, ऐतिहासिक मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी