Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है. फैंस को 31 जनवरी को सऊदी अरब में तगड़ा शो देखने को मिलेगा. पहली बार इस पीएलई का आयोजन यूएस के बाहर किया जा रहा है. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. कुछ रेसलर्स को तगड़ा पुश दिया जा सकता है. ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिलेगा. खैर WWE ने अभी से बता दिया है कि रॉयल रंबल मैच में NXT के कौन-कौन स्टार्स लेंगे. WWE ने इन स्टार्स का नाम पोस्टर के जरिए लीक कर दिया है.
WWE NXT के किन स्टार्स को मिला मौका?
ट्रिपल एच और उनकी टीम ने पहले ही बता दिया है कि इस साल रंबल मैच में NXT स्टार्स को मौका मिलेगा. ओबा फेमी को लंबे समय से हाइप किया जा रहा है. कुछ हफ्ते पहले उन्होंने NXT चैंपियनशिप भी छोड़ दी थी. Raw और SmackDown में उनकी वीडियो भी दिखाए गए. खैर सऊदी अरब में Royal Rumble 2026 का खूब एडवर्टाइजमेंट चल रहा है. इसके जरिए पता चला है कि NXT स्टार्स भी रंबल मैच में एंट्री करेंगे. ओबा फेमी, टैटम पैक्सले ईथन पेज, जो हेंड्री, लोला वाइस और थिया हेल का नाम सामने आया है. ये सभी रंबल मैच में अपना जलवा दिखाएंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE ने Royal Rumble के इतिहास में टॉप-10 वापसी करने वाले स्टार्स की लिस्ट की जारी, रिटायर हो चुके दिग्गज ने मारी बाजी
---विज्ञापन---
कोडी रोड्स ने किया बड़ा ऐलान
9 जनवरी 2026 को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स को अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ गंवानी पड़ी थी. मैकइंटायर ने उनके 159 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. SmackDown के पिछले हफ्ते के शो में मैकइंटायर ने बताया कि कोडी को रीमैच नहीं मिल पाएगा. इसके बाद कोडी ने कहा कि वो रंबल मैच में एंट्री करेंगे. कोडी पहले रेसलर हैं जिन्होंने रंबल मैच में अपनी एंट्र्री का ऐलान किया है. अब देखना होगा कि उन्हें सफलता मिल पाएगी या नहींं. कोडी इससे पहले 2023 और 2024 का रंबल मैच अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE के प्रिंस की 898 दिन बाद खुली किस्मत, अपनी सरजमीं में वर्ल्ड टाइटल जीतने का मिला सुनहरा मौका