Vince McMahon: WWE आज बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है और इसका इतिहास भी तगड़ा है. कंपनी को सातवें आसमान में पहुंचाने का श्रेय विंस मैकमैहन को जाता है. 2022 में उन्होंने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. विंस का करियर आसान नहीं रहा है. विवादों में भी वह काफी रहे हैं. आए दिन उनके ऊपर आरोप भी लगते रहते हैं. जेनेल ग्रांट केस में अभी भी उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है. WWE दिग्गज और 49 साल की ट्रिश स्ट्रेटस ने अब उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया है. ट्रिश ने कहा कि विंस ने उनके ऊपर प्लेबॉय में आने के लिए दबाव डाला था.
WWE दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस का बड़ा खुलासा
ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE में कई कैरेक्टर निभाए. उन्हें बतौर सेक्स सिंबल के रूप में चित्रित किया गया था. हालांकि, उन्हें अपनी इस छवि को आगे बढ़ाने में कोई रूचि नहीं थी. ट्रिश के अलावा अन्य स्टार्स ने प्लेबॉय की शूटिंग के लिए हां कह दिया था. ट्रिश ने विंस मैकमैहन के फैसले को मना कर दिया. हाल ही में Pod Meets World पॉडकास्ट पर स्ट्रेटस आईं और वहां पर उन्होंने विंस को लेकर अपनी बातें सामने रखीं.
---विज्ञापन---
ट्रिश स्ट्रेटस से पूछा गया कि क्या उन्हें प्लेबॉय मैगजीन को ठुकराने का दुख होता है. इसके जवाब में दिग्गज ने कहा,”जब प्लेबॉय आई तो मेरी उसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी. विंस मैकमैहन ने मुझे पागलों की तरह काफी परेशान किया. वह कहते थे कि यह एक शानदार मौका है. मुझसे कहा गया कि अगर तुमने ठुकरा दिया तो मौका किसी और को दे देंगे. मेरे ऊपर दबाव डाला गया. कई सालों तक वह मेरे पास आते रहे लेकिन मैंने हमेशा मना किया. मुझे इसका कोई अफसोस नहीं था. मेरा बच्चा था तो मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकती थी.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-14 साल बाद WWE में दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, Triple H के एरा में मिला बहुत बड़ा रोल
WWE में ट्रिश स्ट्रेटस का करियर रहा शानदार
WWE में विमेंस डिवीजन को ऊपर उठाने में ट्रिश स्ट्रेटस का बहुत बड़ा रोल रहा. उनके खास कैरेक्टर्स को हर किसी ने पंसद किया. आज भी वह जब भी रिंग में आती हैं तो फैंस खुशी से उछल पड़ते हैं. स्ट्रेटस ने WWE में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने सात बार विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. 2013 में WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर खास सम्मान दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE से सस्पेंड किए गए 40 साल के रेसलर की Survivor Series: WarGames मैच में होगी एंट्री! इस ग्रुप को करेंगे ज्वाइन