TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

कितने अमीर हैं Vince McMahon के दामाद Triple H? जानें WWE दिग्गज की नेटवर्थ

WWE में बतौर रेसलर कई सालों तक ट्रिपल एच ने अपने काम से फैंस को खुश किया. अब वह क्रिएटिव हेड के रूप में कार्य कर रहे हैं. आइए आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं.

ट्रिपल एच
WWE: रेसलिंग की दुनिया में ट्रिपल एच का बहुत बड़ा नाम है. 2022 में उन्होंने WWE की कमान संभाली और क्रिएटिव हेड बने. इससे पहले द गेम को बतौर रेसलर भी उनकी अपार सफलताओं के लिए जाना जाता है. उनकी शादी विंस मैकमैहन की बेटी स्टेफनी मैकमैहन से हुई है. इसका तगड़ा फायदा भी उन्हें करियर को आगे बढ़ाने में मिला. वह आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं. WWE से उन्होंने बहुत कमाई की है. करीब तीन दशक तक ट्रिपल एच ने अपने इन-रिंग एक्शन से सभी का दिल जीता. उनके द्वारा दिए मोमेंट्स को आज भी फैंस याद करते हैं. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. खैर हम यहां आपको ट्रिपल एच की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.

कितनी है ट्रिपल एच की नेटवर्थ?

Celebrity Net Worth के अनुसार ट्रिपल एच की अनुमानित नेटवर्थ 250 मिलियन डॉलर (करीब 21 अरब) है. ट्रिपल एच को सालाना सैलरी के अलावा ब्रांड पार्टनरशिप, WWE स्टॉक होल्डिंग्स और अन्य बिजनेस कार्य से जबरदस्त वित्तीय लाभ होता है. WWE से उन्हें सालाना 2.8 मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है. इसके अलावा ट्रिपल एच के पास WWE के कई मिलियन डॉलर के शेयर भी हैं. कुछ साल पहले बतौर रेसलर द गेम ने मर्चेंडाइज सेल्स के जरिए भी बढ़िया कमाई की. उनकी नेटवर्थ में आगे जाकर तगड़ा इजाफा होना तय है क्योंकि WWE को अब यूएस से बाहर भी अच्छी सफलता मिल रही है.

WWE में ट्रिपल एच का करियर कैसा रहा?

ट्रिपल एच ने 1992 में टेरा राइजिंग नाम से रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका यह कैरेक्टर बहुत ही खतरना था.1992 में द गेम ने WCW में कदम रखा. 1995 में WCW (अब WWE) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. WWE में ट्रिपल एच को शुरू में ही तगड़ा पुश दिया गया. वह 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं. इसके अलावा पांच बार उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, एक बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप और दो बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप रहे हैं. उन्होंने 2002 और 2016 का मेंस रॉयल रंबल मैच भी अपने नाम किया. 2022 में ट्रिपल एच ने इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले लिया. ये भी पढ़ें:-पोस्टर बॉय Roman Reigns की बेइज्जती! Goldberg ने WWE के टॉप-5 स्पीयर्स की रैंकिंग में दी अंतिम जगह


Topics: