TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE दिग्गज The Undertaker ने John Cena को लेकर किया धमाकेदार ऐलान, दोनों साथ में महफिल लूटने को हुए तैयार

WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. सभी की नजरें उनके ऊपर बनी हुई हैं. अगले महीने वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. इसे लेकर भी उत्साह बना हुआ है. अब दिग्गज द अंडरटेकर ने उन्हें लेकर बड़ी बात कही है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE

The Undertaker: WWE में यह साल पूरी तरह जॉन सीना के नाम रहा. उनका रिटायरमेंट शुरुआत से चल रहा है. अगले महीने 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16 स्टार्स का एक टूर्नामेंट रखा गया है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. कुछ स्टार्स ने अपने पहले राउंड का मैच जीत भी लिया है. पूरी दुनिया की नजरें सीना के ऊपर हैं. खैर WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अब सीना के रिटायरमेंट वीकेंड को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने क्या कहा?

द अंडरेटकर ने 2020 में रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद उन्हें 2022 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. रेसलिंग की दुनिया में करीब 30 साल तक उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया. पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग है. रिटायरमेंट के बाद से टेकर लगातार सिक्स फीट अंडर पॉडकास्ट में दिखाई दे रहे हैं. वहां पर वह अपने रेसलिंग करियर के अलावा अन्य स्टार्स के साथ बातचीत करते हैं. अब टेकर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि यह शो जल्द ही जॉन सीना के WWE रिटायरमेंट वीकेंड के दौरान वाशिंगटन डीसी में प्रसारित होगा. उन्होंने यह भी बताया है कि इसके टिकट 19 नवंबर से प्राप्त होंगे. टेकर ने कहा,”हम इस शो को ला रहे हैं. 12 दिसंबर को हमारे देश की राजधानी में यह लाइव एपिसोड देखना ना भूलें. टिकट बुधवार से बिक्री के लिए उपलब्धि होंगे. इसलिए इसे देखना ना भूलें”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की वापसी के लिए स्टेज सेट, WarGames मैच में CM Punk की टीम को मिला चौथा सदस्य

---विज्ञापन---

जॉन सीना बने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड जॉन सीना के होमटाउन बॉस्टन में हुआ था. वहां पर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सीना के खिलाफ डिफेंड की. एक तगड़े मुकाबले में सीना ने जीत दर्ज कर अपने करियर में पहली बार टाइटल हासिल किया. अब वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए हैं. उन्होंने मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया.

ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Paul Heyman का बड़ा खेला, सस्पेंड किए गए 40 साल के रेसलर को ग्रुप में किया शामिल, जनरल मैनेजर की बत्ती गुल


Topics:

---विज्ञापन---