The Rock & Triple H: WWE Raw में इस हफ्ते द रॉक की वापसी टीज की गई. जॉन सीना और रॉक के पुराने कुछ मैचों का वीडियो कंपनी ने दिखाया. 2012 में सीना और रॉक के बीच जबरदस्त दुश्मनी रही थी. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंपनी ने सीना के रिटायरमेंट टूर में रॉक के साथ उनका वीडियो दिखाया. खैर रॉक को लेकर एक बढ़िया खबर सामने आई है. द ग्रेट वन को द स्मैशिंग मशीन में उनकी खास भूमिका के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा में बेस्ट मेल एक्टर की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नामित किया है. रॉक को लेकर सभी खुश हैं. ट्रिपल एच ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने क्या कहा?
WWE ने द रॉक की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म की एक क्लिप पोस्ट की. WWE ने इसके जरिए रॉक को बधाई दी. ट्रिपल एच भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने शानदार कैप्शन के जरिए द फाइनल बॉस को बधाई दी. द गेम ने कहा,”पूरे WWE फैमिली की तरफ से द रॉक को द स्मैशिंग मशीन के लिए गोल्डन ग्लोब नामांकन के लिए बधाई. मुझे पता है कि रॉक ने अपनी भूमिका निभाने के लिए सबकुछ झोंक दिया. पर्दे पर ये चीज साफ दिखती भी है. आज की ये घोषणा आपकी कड़ी मेहनत दिखाती है.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H ने Roman Reigns के भाई का ‘करियर’ किया खत्म, इस डिवीजन में डालकर दिया झटका
---विज्ञापन---
WWE टीवी पर अंतिम बार कब दिखे थे द रॉक?
द रॉक से इस समय WWE फैंस नाराज चल रहे हैं. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. कोडी ने रॉक के एक ऑफर को स्वीकार नहीं किया था. इसके बाद सभी को लगा कि कोडी और सीना की स्टोरी में रॉक बने रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. रॉक WWE टीवी से गायब चल रहे हैं. अब तो सीना का रिटायरमेंट टूर भी खत्म होने वाला है. फैंस द ग्रेट वन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-रिटायरमेंट के बाद भी WWE के साथ बने रहेंगे John Cena, कंपनी के साथ इतने साल की बड़ी डील की साइन