Jacob Fatu vs Cody Rhodes: WWE Saturday Night's Main Event का सफल समापन हो गया है. शो में चार मुकाबले हुए. कोडी रोड्स और जेकब फाटू के बीच मैच का इंतजार फैंस कर रहे थे. आलम ये रहा कि मुकाबला हुआ ही नहीं. दोनों स्टार्स ने इतना बवाल मचाया कि WWE को मैच मजबूरी में रद्द करना पड़ा. इस बात से फैंस भी नाखुश दिखे. कहीं ना कहीं इसे ट्रिपल एच की खराब बुकिंग ही कहा जाएगा. रोड्स और फाटू को तगड़ा मुकाबला देना चाहिए था.
WWE ने क्यों किया मुकाबला रद्द?
Saturday Night's Main Event की शुरुआत कोडी रोड्स और जेकब फाटू के बीच मैच से हुई. दोनों की राइवलरी अभी तक तगड़ी रही थी. फाटू ने पहले एंट्री की. रोड्स जैसे ही रिंग में आए उनके ऊपर फाटू ने अटैक कर उन्हें नीचे गिरा दिया. दोनों के बीच इसके बाद तगड़ा ब्रॉल हो गया. WWE ऑफिशियल ने आकर दोनों को रोका लेकिन सफलता नहीं मिली. कोडी और फाटू ने रेफरी और सिक्योरिटी पर भी अटैक कर दिया. क्राउड के बीच जाकर भी दोनों ने उत्पात मचाया. फाटू और कोडी एक चबूतरे पर खड़े थे. अचानक वहां पर ड्रू मैकइंटायर आ गए. उन्होंने पहले फाटू को नीचे फेंका और फिर कोडी को लो-ब्लो लगा दिया. अंत में मैकइंटायर ने कोडी को उठाकर नीचे रखे हुए बॉक्स पर फेंक दिया. इतने बड़े बवाल के बाद WWE ने मैच ना कराने का निर्णय लिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के साथी को मिला WWE Royal Rumble में टाइटल मैच, 3 स्टार्स को मात देकर हासिल की बड़ी सफलता
---विज्ञापन---
WWE में आगे जाकर होगा बड़ा मैच
पहले ऐसा लगा था कि जेकब फाटू और कोडी रोड्स की राइवलरी में ड्रू मैकइंटायर शामिल नहीं होंगे. मैकइंटायर ने कोडी को रीमैच के लिए मना कर दिया था. Saturday Night's Main Event में ड्रू मैकइंटायर ने आकर पासा ही पलट दिया. उन्होंने कोडी और फाटू के ऊपर हमला किया. इससे साफ पता चलता है कि आगे जाकर फैंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-11 साल बाद फेमस रेसलर ने WWE Royal Rumble 2026 में अपनी एंट्री का किया ऐलान, विरोधियों को दी चेतावनी