Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है. लैसनर अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. जॉन सीना ने हाल ही में कहा कि लैसनर अगले साल समरस्लैम में रिटायरमेंट ले सकते हैं. लैसनर के WWE में कुछ ड्रीम मैच अभी होने हैं. गुंथर के साथ उनके मैच की योजना बनाई जा रही है. बड़ी बात ये है कि ट्रिपल एच ने लैसनर और NXT चैंपियन ओबा फेमी के बीच मैच के संकेत भी दे दिए हैं. 27 साल के ओबा ने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया है. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है.
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने क्या कहा?
हाल ही में Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स का मुकाबला ओबा फेमी के साथ हुआ. पोस्ट शो में ट्रिपल एच ने फेमी को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,”ओबा फेमी एक ऐसे स्टार हैं जो तुरंत ही लंबी छलांग लगा सकते हैं. उनकी तुलना पहले से ही ब्रॉक लैसनर के साथ की जा रही है. फेमी को देखकर ही मन करता है कि कई लोग ऐसे हैं जिनके खिलाफ आप उन्हें लड़ते हुए देखना चाहते हैं. NXT की ये ही खास बात है. आप स्टार्स के फ्यूचर के बारे में सोचते हैं. जब हम फ्यूचर के बारे में बात करते हैं तो ये बहुत अच्छा दिखता है. रॉयल रंबल एक ऐसा इवेंट है जिससे करियर बनता है. आगे भी ऐसा ही होता रहेगा”. ट्रिपल एच ने बातों ही बातों में कह दिया है कि 2026 में लैसनर और फेमी की टक्कर हो सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की 21 साल लंबी स्ट्रीक का दुखद अंत, रिटायरमेंट मैच में नहीं बचा पाए बादशाहत
---विज्ञापन---
Saturday Night's Main Event में ओबा फेमी का मैच हुआ रद्द
Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स और ओबा फेमी के बीच बड़ा मैच हुआ था. फेमी ने पहली बार बड़े स्तर पर परफॉर्म किया. उन्होंने कोडी को बढ़िया टक्कर दी. दोनों के बीच मुकाबला अच्छा जा रहा था, लेकिन अचानक ड्रू मैकइंटायर ने आकर कोडी पर हमला कर दिया. इस वजह से रेफरी को मैच रद्द करना पड़ा. फेमी को भी ड्रू के ऊपर गुस्सा आ गया था. फेमी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इसे बाद रोड्स ने मैकइंटायर को कोडी कटर लगाया. वहीं फेमी ने अपना फिनिशिंग मूव मैकइंटायर को दिया.
ये भी पढ़ें:-John Cena के 23 साल के WWE करियर में 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबमिशन से हार मानने पर मजबूर किया