Brock Lesnar to Appear Royal Rumble: WWE में Royal Rumble के लिए फैंस के मन में अलग ही उत्साह होता है. इस मुकाबले में एक-एक करके सुपरस्टार आते हैं और रिंग से बाहर होने पर एलिमिनेट हो जाते हैं. मैच में 30 सुपरस्टार हिस्सा लेते हैं और कोई एक ही विजेता बनता है. WWE इतिहास में कुछ ही ऐसे सुपरस्टार हैं, जो Royal Rumble जीतने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हुए हैं. अब उनमें से ही एक ब्रॉक लैसनर की दो साल बाद Royal Rumble इवेंट में वापसी होने वाली है. ट्रिपल एच ने खुद ऐलान कर फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है.
ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल में आएंगे नजर
2023 में ब्रॉक लैसनर आखिरी बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे. इसके बाद से उन्हें इस मैच या प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ते नहीं देखा गया है. SummerSlam 2023 के बाद ब्रॉक दो साल के लिए WWE से गायब हो गए. उन्होंने समरस्लैम 2025 में अपनी वापसी की. हाल ही में वो सर्वाइवर सीरीज का भी हिस्सा बने थे और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया. अब दो साल बाद ब्रॉक का Royal Rumble में कमबैक होने जा रहा है. ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया पर रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट का पोस्टर जारी किया, जिसमें लैसनर भी नजर आ रहे थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WWE में Triple H ने Roman Reigns के भाई का ‘करियर’ किया खत्म, इस डिवीजन में डालकर दिया झटका
---विज्ञापन---
ब्रॉक लैसनर का कैसा है Royal Rumble में प्रदर्शन?
लैसनर ने 2002 में WWE डेब्यू किया था. बीच में 8 साल तक लैसनर WWE में नजर नहीं आए. इसके बावजूद रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड तगड़ा है. द बीस्ट ने 2003 और 2022 का Royal Rumble मैच जीता है. वो सबसे ज्यादा बार रंबल मुकाबला जीतने वाले रेसलर्स में से एक हैं. ब्रॉक अब इस मुकाबले में अपने कमबैक को खास बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर के पास है बड़ा रिकॉर्ड
द बीस्ट रॉयल रंबल इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार हैं. उन्होंने 2020 के रंबल मैच में शुरुआत में एंट्री की थी और आधे मैच तक कोई उनके सामने नहीं टिक पाया. उन्होंने इलायस, एरिक रोवन, रॉबर्ट रूड, जॉन मॉरिसन, कोफी किंग्सटन, रे मिस्टीरियो, बिग ई, सिजेरो, शेल्टन बैंजामिन, शिंस्के नाकामुरा, MVP, कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट किया था. उनके नाम 13 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें:- रिटायरमेंट के बाद भी WWE के साथ बने रहेंगे John Cena, कंपनी के साथ इतने साल की बड़ी डील की साइन