Triple H: WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. फैंस को 31 तारीख को सऊदी अरब में तगड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलेगा. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में सभी की नजरें टिकी हैं. एक्शन से बाहर चल रहे स्टार्स की इन मैचों में वापसी हो सकती है. मौजूदा समय में कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिनको ट्रिपल एच बड़ा तोहफा दे सकते हैं. ये स्टार्स रंबल मैच में वापसी के बाद तुरंत ही मुकाबला अपने नाम कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
रोमन रेंस
सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से अभी तक WWE टीवी पर रोमन रेंस की वापसी नहीं हुई है. WWE ने उनकी वापसी का ऐलान कर दिया है. वो सीधे रॉयल रंबल मैच में वापसी करने वाले हैं. इस खबर के बाद फैंस भी उत्साहित हो गए हैं. रेंस रंबल मैच में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. फैंस भी उन्हें विजेता के रूप में देखना चाहते हैं. 2025 रेंस के लिए खास नहीं रहा. ट्रिपल एच 2026 में उनकी तगड़ी बुकिंग करना चाहेंगे. रेंस इस बार वापसी के बाद तुरंत ही रंबल मैच जीतकर फैंस को खुश कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 का अब तक का ऑफिशियल मैच कार्ड, जानिए Roman Reigns किस मैच में मचाएंगे बवाल?
---विज्ञापन---
क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको पिछले कुछ महीनों से चर्चा में चल रहे हैं. 31 दिसंबर 2025 को उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. कहा जा रहा है कि उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और वो आगामी रॉयल रंबल मैच में वापसी कर सकते हैं. ट्रिपल एच उन्हें बड़ा तोहफा भी दे सकते हैं. वो वापस आते ही रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया 42 में वर्ल्ड टाइटल मुकाबला प्राप्त कर सकते हैं.
बियांका ब्लेयर
पिछले साल रेसलमेनिया 41 में बियांका ब्लेयर का मुकाबला रिया रिप्ली और इयो स्काई के साथ हुआ था. मैच के दौरान ब्लेयर की ऊंगली टूट गई थी. इसके बाद वो भी इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी कर सकती हैं. ब्लेयर को ट्रिपल एच ने हमेशा बड़ा पुश दिया है. इस बार भी ऐसा देखने को मिल सकता है. वो रंबल मैच में वापसी के बाद तुरंत ही जीत दर्ज कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 में Brock Lesnar को बरतनी होगी सावधानी! ये 3 स्टार्स कर सकते हैं एलिमिनेट