The Undertaker: WWE Wrestlepalooza 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. शो में कुल पांच मुकाबले हुए. फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिला. सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से खूब दिल जीता. कंपनी ने एक तगड़ा सरप्राइज भी दिया. द अंडरटेकर ने बाइक पर जबरदस्त एंट्री की. उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए. लंबे समय बाद WWE टीवी पर वह नज़र आए. डेडमैन ने एरीना में मौजूद ट्रिपल एच की पत्नी स्टेफनी मैकमैहन को लेकर ऐतिहासिक ऐलान किया, जिसकी उम्मीद शायद बहुत कम लोगों को थी.
WWE Wrestlepalooza 2025 में द अंडरटेकर ने की बड़ी घोषणा
मेन इवेंट मैच होने से पहले WWE दिग्गज द अंडरटेकर की अचानक एंट्री ने सभी प्रशंसकों को चौंका दिया. डेडमैन अपनी प्रतिष्ठित बाइक पर सवार होकर रिंगसाइड में बैठीं स्टेफनी मैकमैहन से मिलने गए. टेकर ने स्टेफनी के साथ मजाक किया. उन्होंने कहा कि वह हर जगह स्टेफनी का पीछा कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने स्टेफनी के साथ अपने इतिहास और दशकों से उनके बीच के रिश्ते को याद किया.
---विज्ञापन---
अंडरटेकर ने अंत में बड़ा ऐलान किया, जिसकी फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बताया कि स्टेफनी 2026 WWE हॉल ऑफ फेम क्लास की पहली सदस्य होंगी. टेकर की बात सुनकर स्टेफनी के चेहरे पर आश्चर्य और अविश्वास के भाव थे. उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza रिजल्ट्स, 20 सितंबर, 2025: Brock Lesnar ने John Cena को धोया, Roman Reigns के भाइयों की हार
WWE Wrestlepalooza 2025 में हुए मैचों की नतीजे
- ब्रॉक लैसनर ने सिंगल्स मैच में जॉन सीना को दी मात.
- ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने टैग टीम मैच में द उसोज़ को हराया.
- स्टेफनी वकेर ने इयो स्काई को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की.
- सीएम पंक और एजे ली ने मिक्सड टैग टीम मैच में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस को हराया.
- मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की.
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Brock Lesnar ने John Cena को किया तहस-नहस, 6 F-5 लगाकर 11 साल बाद दी करारी हार, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल