TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

WWE में John Cena के आखिरी मैच से पहले Triple H और The Rock हुए भावुक, लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच गुंथर के खिलाफ लड़ने वाले हैं. इससे पहले ट्रिपल एच और द रॉक ने उन्हें लेकर खास संदेश दिया है. जानिए दोनों दिग्गजों ने क्या कहा.

द रॉक और ट्रिपल एच ने क्या कहा?

John Cena Final Match: WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. पूरी दुनिया उन्हें लेकर उत्साहित है. गुंथर के साथ उनका आखिरी मैच होने वाला है. उन्होंने द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर ये सौभाग्य प्राप्त किया था. सीना के 23 साल का करियर बहुत जल्द खत्म हो जाएगा. खैर सीना के आखिरी मैच से पहले ट्रिपल एच और द रॉक का बयान भी सामने आ गया है. दोनों दिग्गजों ने 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन को लेकर बड़ी बात कही है.

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने क्या कहा?

WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन वाशिंगटन, डीसी में होने वाला है. जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना किया है. साथ ही साथ बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. ट्रिपल एच ने बतौर क्रिएटिव हेड उनका बढ़िया साथ दिया है. द गेम भी सीना को तगड़ी विदाई देना चाहते हैं. खैर ट्रिपल एच ने सीना के आखिरी मैच से पहले खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा,”आखिरी बार. आप सभी के लिए जिन्हें वो देखते हैं, सुनते हैं और प्यार करते हैं. धन्यवाद जॉन सीना”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-कौन है WWE में John Cena को रिटायर करने वाला रेसलर, जिसने लटकते मांस से सिक्स पैक बनाकर गजब कर दिया

---विज्ञापन---

WWE सुपरस्टार द रॉक हुए भावुक

आप सभी जानते हैं कि द रॉक और जॉन सीना की राइवलरी भी काफी पुरानी रही है. दोनों को एक साथ रिंग में देखना हर किसी का सपना होता है. इस साल Elimination Chamber में रॉक के इशारे पर ही सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. रॉक भी सीना को लेकर इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने बहुत ही प्यारा संदेश देते हुए कहा,”ये संदेश मेरे भाई जॉन सीना के लिए है. 13 दिसंबर, वो समय आ गया है. आप अपने ऐतिहासिक करियर का आखिरी मैच लड़ने जा रहे हैं. मैं कुछ बातें साझा करना चाहता हूं. जैसे कि हम रेसलिंग की दुनिया में कहते हैं, आप गुंथर के साथ धमाल मचा देंगे. मैं आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं. आपके योगदान और उपलब्धियों के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. हम दोनों का एक अनोखा और यादगार इतिहास रहा है. हमने अपने मुकाबलों में सचमुच खून बहाया है. हमने रिकॉर्ड तोड़े हैं. सच में ये शानदार रहा है. मुझे इस पर हमेशा गर्व रहेगा."

ये भी पढ़ें:-WWE में Randy Orton ने अपनी ब्लॉकबस्टर वापसी का किया ऐलान, इस धमाकेदार शो के लिए फैंस से की बड़ी अपील


Topics:

---विज्ञापन---