TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

28 साल के रेसलर ने WWE का नया चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 151 दिनों की बादशाहत का हुआ अंत

WWE NXT Halloween Havoc 2025 का सफल समापन हो गया है. फैंस को वहां पर तगड़े मैच देखने को मिले. चैंपियनशिप में भी बदलाव हुआ. सबसे बड़ी बात है कि कंपनी को नई NXT विमेंस चैंपियन मिल गई है. फेमस स्टार ने अपने करियर में पहली बार टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है. आइए आपको बताते हैं कि किस स्टार ने सफलता अर्जित की है.

WWE

Halloween Havoc: WWE NXT Halloween Havoc 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. 28 साल की टैटम पैक्सले के लिए यह शो बहुत बढ़िया रहा. वह नई NXT विमेंस चैंपियन बन गई हैं. अपने करियर में पहली बार उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. WWE ने इस बार उनके ऊपर भरोसा जताया है. इस पुश के साथ उन्होंने अपने WWE करियर में लंबी छलांग मार ली है.

WWE NXT Halloween Havoc 2025 में हुआ तगड़ा मैच

WWE NXT Halloween Havoc का आयोजन एरिजोना के प्रेस्कॉट वैली स्थित फाइंडले टोयोटा सेंटर में हुआ. जेसी जेन ने वहां पर NXT विमेंस चैंपियनशिप का बचाव किया. यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. NXT vs TNA शोडाउन में एवा ने अगले NXT एपिसोड के लिए एक बैटल रॉयल की घोषणा की, जिसमें Halloween Havoc में जेसी जेन के टाइटल के लिए चुनौती देने वाले का फैसला किया जाएगा. टैटम पैक्सले ने यह मुकाबला जीता. मैच मे TNA के रेसलर्स भी शामिल थे.

---विज्ञापन---

यह मैच ब्लैक मोनरो के NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने के बाद हुआ था. द कलिंग पूरी तरह से सफेद रंग में रिंग में उतरीं. पैक्सले के रिंग गियर में खून के निशान बने हुए थे. फैटल अट्रेक्शन भी पूरी टीम के साथ रिंग में उतरे. जेसी जेन और पैक्सले ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. मुकाबले में दोनों टीम्स के अन्य साथियों की दखलअंदाजी भी देखने को मिली. जेसी ने कई बार चीटिंग की कोशिश भी की. मैच के दौरान दोनों स्टार्स को फैंस ने बू किया. मुकाबले में काफी अफरातफरी देखने को मिली. अंत में पैक्सले ने जेसी को सेमेट्री ड्राइव लगाया और पिन करते हुए मैच जीत लिया. इस तरह उन्होंने NXT विमेंस टाइटल भी अपने नाम किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Vince McMahon का John Cena के लिए प्यार…WWE मैच बचाने के लिए कर्फ्यू तोड़कर भरा लाखों का जुर्माना

जेसी जेन के टाइटल रन का हुआ अंत

जेसी जेन ने 27 मई, 2025 को NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. जेन का टाइटल रन शानदार रहा. 151 दिनों तक वह चैंपियन रही. इस दौरान कई बार उन्होंने टाइटल डिफेंड किया. फैंस ने भी हमेशा उनका समर्थन किया. जेन को आगे जाकर अब बड़ा पुश मिल सकता है. हो सकता है कि उनकी मेन रोस्टर में एंट्री हो जाए. ऐसा हुआ तो यह उनके करियर के लिए अच्छी बात होगी.

ये भी पढ़ें:-WWE में इस तारीख को होगी दिग्गज AJ Lee की धमाकेदार वापसी, Survivor Series 2025 में बन सकती हैं चैंपियन


Topics:

---विज्ञापन---