Cody Rhodes: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. इससे पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड भी खत्म हो गया है. शो के मेन इवेंट में शानदार कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसके बाद Saturday Night's Main Event में होने वाले कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर मैच में बड़ा बदलाव हुआ है. मुकाबले में एक धमाकेदार शर्त जोड़ दी गई है. अब दोनों के मुकाबले में काफी मजा आने वाला है.
WWE SmackDown में हुए सैगमेंट में क्या हुआ?
कोडी रोड्स ने कॉन्ट्रैक्ट पर शुरुआत में साइन किया. ड्रू मैकइंटायर ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि रोड्स अपना टाइटल रिटेन करने के लिए खुद को काउंट आउट या डिस्क्वालिफाई करा सकते हैं, जिससे उन्हें नुकसान होगा. निक एल्डिस ने इसके बाद मैकइंटायर को धमकी दी. उन्होंने कहा कि मैकइंटायर ने साइन नहीं किया तो फिर वह कोडी का मैच किसी और से करा सकते हैं. मैकइंटायर को इसकी बिल्कुल परवाह नहीं थी. वह रिंग छोड़कर जा रहे थे लेकिन कोडी ने उन्हें बुला लिया.
---विज्ञापन---
कोडी रोड्स ने मैच में एक शर्त जोड़ने पर सहमित व्यक्त की, जिसके अनुसार अगर उन्हें काउंट आउट या DQ घोषित कर दिया जाता है तो वह टाइटल खो देंगे. निक एल्डिस पहले इस शर्त के लिए नहीं माने लेकिन कोडी ने उनसे विनती की. अब यह साफ हो गया है कि दोनों के बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिलेगा. देखना होगा कि मैकइंटायर नया चैंपियन बनने में कामयाब होते हैं या नहीं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 31 अक्टूबर, 2025: चैंपियन पर क्लेमोर का कहर, पूर्व ट्राइबल चीफ का आतंक, ओपन चैलेंज में बवाल
ड्रू मैकइंटायर ने कोडी रोड्स को किया धराशाई
ब्लू ब्रांड में हुए सैगमेंट में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर एक-दूसरे के खिलाफ थोड़ा पर्सनल भी हो गए थे. कोडी ने WWE द्वारा मैकइंटायर को रिलीज किए जाने पर टिप्पणी की. वहीं मैकइंटायर ने कोडी की बेटी का नाम लिया. कोडी ने गुस्से में आकर मैकइंटायर पर टाइटल से हमला किया लेकिन वह बच गए. इसके बाद मैकइंटायर ने रिंग में आकर कोडी को क्लेमोर किक लगाई. अंत में कोडी को ड्रू ने टेबल पर पावरबॉम्ब लगाते हुए धराशाई कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया खूबसूरत संदेश, धन्यवाद कहकर जमकर लुटाया प्यार