Crown Jewel Main Event Match: WWE Crown Jewel 2025 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. फैंस को पांच तगड़े मुकाबले देखने को मिले. मेन इवेंट में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. मुकाबला बहुत ही शानदार रहा. रॉलिंस का बहुत कुछ वहां पर दांव पर लगा था. पॉल हेमन ने कह दिया था कि अगर वह कोडी से हारेंगे तो फिर सब खो देंगे. रॉलिंस ने मुकाबले में चीटिंग करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने पहली बार अपने करियर में क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप हासिल की है.
WWE Crown Jewel 2025 का मेन इवेंट रहा जबरदस्त
कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच वर्चस्व की लड़ाई इस बार थी. दोनों टॉप चैंपियन हैं. पॉल हेमन ने कहा था कि अगर रॉलिंस हारेंगे तो फिर उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है. रोड्स और रॉलिंस ने किसी को भी निराश नहीं किया. दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया. शुरुआत में कोडी का दबदबा देखने को मिला. रॉलिंस ने धीरे-धीरे वापसी. सैथ ने तो गुस्से में आकर कमेंटेटर पर भी अटैक कर दिया था.
---विज्ञापन---
दोनों दिग्गजों ने कई बार एक-दूसरे को पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली. रॉलिंस ने अंत में मुकाबला जीतने के लिए चाल चली. उन्होंने कोडी के ऊपर रोलेक्स घड़ी से हमला कर दिया. यह चीज रेफरी नहीं देख पाए. आपको पता दें रेसलमेनिया 40 में जीत के बाद कोडी ने ही यह घड़ी रॉलिंस को दी थी. घड़ी के हमला के बाद कोडी धराशाई हो गए. इसका फायदा सैथ ने उठाया. उन्होंने टॉप रोप से कोडी को स्टॉप्म लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel में 32 साल के रेसलर ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार को 2025 में मिली पहली हार
ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को दी चैंपियनशिप
WWE में कोडी रोड्स को सैथ रॉलिंस ने पहली बार हराया है. इससे पहले 3-0 से कोडी आगे चल रहे थे. जीत के बाद रॉलिंस काफी खुश दिखे. ट्रिपल एच ने रिंग में आकर उन्हें क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के साथ अंगूठी दी. रॉलिंस ने माइक पर कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि वह ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं. उनकी इस जीत से जरूर पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड भी खुश होंगे.