CM Punk: WWE की दुनिया में सीएम पंक का बहुत बड़ा नाम है. 2023 के अंत में उन्होंने WWE में धमाकेदार वापसी की. तब से वह लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. पंक की फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. रिंग में उनका सामना करना हर किसी के लिए काफी मुश्किल है. हालांकि, इस बार वह एक 23 साल की फेमस विमेन स्टार से पिट गए हैं. यह बात सुनकर जरूर आप भी चौंक गए होंगे. WWE की खूबसूरत हसीना रॉक्सन परेज़ ने पंक की कुटाई की. इतना ही नहीं रॉक्सन ने दिग्गज को अपना सिग्नेचर मूव पॉप रॉक्स लगाया. एरीना में बैठे हजारों लोग को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ कि पंक को रॉक्सन ने धराशाई कर दिया.
WWE दिग्गज सीएम पंक को कहां पड़ी मार?
WWE का इस समय यूरोप दौरा चल रहा है. 26 अगस्त को मैनचेस्टर में शानदार लाइव इवेंट का आयोजन किया गया. वहां पर सीएम पंक, सैमी ज़ेन और पेंटा का मुकाबला जजमेंट डे के जेडी मैकडॉना, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ. मैच के दौरान रॉक्सन परेज़ ने दखलअंदाजी की. उन्होंने पंक को अपना मूव लगाकर सभी को चौंका दिया. मैच में उनकी इंटरफेयरेंट के बावजूद जजमेंट डे को हार का सामना करना पड़ा. रोड टू Clash in Paris के दौरान परेज़ द्वारा दिए गए खास मोमेंट को फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. वैसे पंक ने भी नहीं सोचा होगा कि वह रॉक्सन से मार खा जाएंगे. वैसे पंक और रॉक्सन पिछले एक साल से काफी गहरे दोस्त हैं. WWE परफॉर्मेंस सेंटर में पंक की गाइडेंस में ही रॉक्सन ने ट्रेनिंग की है. इस वजह से भी दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है. रॉक्सन कई बार कह चुकी हैं कि पंक उनके बचपन के हीरो रहे हैं.
---विज्ञापन---
WWE Clash in Paris 2025 में सीएम पंक का होगा बड़ा मैच
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. बड़े मैच वहां पर होने वाले हैं. सीएम पंक भी एक्शन में दिखाई देंगे. सैथ रॉलिंंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को एलए नाइट, सीएम पंक और जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. अभी तक इनकी स्टोरी काफी शानदार रही है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जे ने पंक और नाइट को सुपरकिक मारकर धराशाई कर दिया था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Goldberg बेकार हैं और उन्हें कोई देखना नहीं चाहता…पूर्व WWE चैंपियन ने की बेशर्मी की हदें पार