Roman Reigns: WWE फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. रिंग में रोमन रेंस की वापसी का ऐलान हो गया है. आपको बता दें रेंस 31 जनवरी को होने वाले Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी करने वाले हैं. WWE ने इसकी घोषणा कर दी है. सबसे बड़ी बात है कि मेंस रॉयल रंबल मैच में रेंस की एंट्री होगी. इस न्यूज को जानने के बाद प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ गया होगा. दर्शक लंबे समय से उनके रिंग में आने का इंतजार कर रहे थे.
WWE SmackDown में हुआ बड़ा ऐलान
SmackDown के एपिसोड के दौरान WWE ने रोमन रेंस के रॉयल रंबल इवेंट के सबसे बड़े मोमेंट्स को वीडियो के जरिए दिखाया. वीडियो के अंत में बताया गया कि आगामी रंबल मैच में रोमन की एंट्री होगी. कमेंटेटर माइकल कोल ने भी इस बात की पुष्टि की. रेंस अब सीधे सऊदी अरब की धरती में नज़र आएंगे. रोमन इस बार रंबल मैच में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. देखना होगा कि वो अन्य 29 स्टार्स को हराकर रंबल मैच जीत पाएंगे या नहीं. अगर रोमन को रंबल मैच में जीत मिलती है, तो फिर वो रेसमलेनिया 42 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए दावा करेंगे. फैंस भी कुछ ऐसा ही देखना चाहते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE ने क्यों रद्द किया Roman Reigns का WrestleMania 42 का धमाकेदार मैच? असली वजह का हुआ खुलासा
---विज्ञापन---
अंतिम बार रिंग में कब दिखे थे रोमन रेंस
पिछले साल के अंत में हुए सर्वाइवर सीरीज इवेंट में अंतिम बार WWE टीवी पर रोमन रेंस ने नज़र आए थे. मेंस वॉरगेम्स मैच का वो हिस्सा थे. उनके साथ बेबीफेस टीम में द उसोज़, सीएम पंक और कोडी रोड्स थे. द विज़न ग्रुप के साथ इनका मुकाबला हुआ था, जिसमें ब्रॉक लैसनर भी शामिल थे. रेंस ने मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में Brock Lesnar उड़ाएंगे गर्दा! इन 3 खतरनाक स्टार्स से हो सकता है मैच