Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

2025 के अंत में WWE में Roman Reigns के भाइयों ने चैंपियन बनकर दिखाई दबंगई, फेमस स्टार्स को किया चारों खाने चित

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड द उसोज़ के लिए शानदार रहा. उन्होंने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. जे और जिमी को कंपनी ने खास तोहफा दिया. आइए आपको बताते हैं कि मैच में क्या-क्या हुआ.

रोमन रेंस के भाइयों का जलवा

The Usos: 2025 के अंतिम WWE Raw का समापन हो गया है. ये शो रोमन रेंस के भाई जे उसो और जिमी उसो के लिए शानदार रहा. दोनो कंपनी के नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बन गए हैं. उसोज़ ने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को मात दी. WWE ने एक बार फिर उसोज़ पर भरोसा जताया है. दोनों स्टार्स ने 9वीं बार टैग टीम टाइटल अपने नाम किया. स्टाइल्स और ली के 70 दिनों के टाइटल रन का अंत इस बार हो गया है.

WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच

Raw के मेन इवेंट में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ. द उसोज़, एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने किसी को भी निराश नहीं किया. सभी ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मैच की शुरुआत धीमी रही, लेकिन बाद में मोमेंटम तगड़ा रहा. ली और स्टाइल्स ने अपनी केमिस्ट्री से जे और जिमी उसो की हालत खराब की. उसोज़ ने दिखाया कि क्यों उन्होंने टैग टीम डिवीजन में महान कहा जाता है. दोनों टीमें कई बार जीत के करीब आई. जे ने एजे के स्टाइल्स क्लैश मूव पर किकआउट करते हुए सभी को हैरान किया.

---विज्ञापन---

मैच का अंत शानदार रहा. जे और जिमी ने स्टाइल्स और ली को डबल सुपरकिक लगाई. स्टाइल्स रिंग से बाहर हो गए थे. उसोज़ ने ली को वन डी मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. जीत के बाद दोनों भाई बहुत खुश नज़र आए. फैंस ने भी उसोज़ को खूब चीयर किया. उसोज़ ने एक बार फिर टैग टीम डिवीजन में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. 2026 की शुरुआत दोनों के लिए तगड़े अंदाज में होगी. अब देखना होगा कि इनका टाइटल रन कैसा रहता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में Triple H द्वारा लिए गए 6 सबसे खराब फैसले जिन्होंने फैंस का तोड़ा दिल

एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने कब जीता था टाइटल?

एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने अक्टूबर 2025 में जजमेंट डे को हराकर वर्ल्ड टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था. स्टाइल्स और ली ने बतौर चैंपियन बहुत अच्छा काम किया. कुछ बड़े मौकों पर दोनों ने टाइटल दांव पर लगाया. इनकी केमिस्ट्री भी शानदार रही. इस वजह से ही दोनों को फैंस का खूब समर्थन मिला. कुल मिलाकर कहा जाए तो 2025 का अंत ली और स्टाइल्स के लिए अच्छा नहीं रहा. दोनों को जे उसो और जिमी उसो ने करारी हार दी. जे और जिमी ने भी मुकाबले में कमाल का काम किया.

ये भी पढ़ें:-Raw Results, 29 दिसंबर, 2025: John Cena के दोस्त की करारी हार, WWE को मिले 2 नए चैंपियंस



Topics:

---विज्ञापन---