Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WWE में Roman Reigns के भाइयों ने दुश्मनों पर ढाया कहर, 3 साल बाद करारी हार देकर टाइटल के लिए ठोका दावा

WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते द उसोज़ और द न्यू डे के बीच बड़ा मैच हुआ. दोनों टीमों ने फैंस को अच्छा मैच दिया. अंत में उसोज़ ने बड़ी जीत दर्ज कर वाहवाही लूटी.

रोमन रेंस के भाइयों की बड़ी जीत

The Usos: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा. रोमन रेंस के भाई जे उसो और जिमी उसो भी एक्शन में दिखाई दिए. दोनों ने मिलकर द न्यू डे के साथ मैच लड़ा. लंबे समय बाद द उसोज़ ने साथ काम किया. जे और जिमी ने बड़ी जीत भी दर्ज की. अब दोनों वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए दावेदारी ठोकने के लिए तैयार हैं. जल्द ही एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को बड़ी चुनौती मिलने वाली है.

WWE Raw में हुआ शानदार मैच

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में जिमी उसो ने कहा कि द उसोज़ की टैग टीम डिवीजन में वापसी हो गई है. इसके बाद जे और जिमी ने न्यू डे पर अटैक किया था. शो में ही दोनों टीमों के बीच इस हफ्ते के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया. वुड्स और कोफी ने कहा था कि वो उसोज़ की हालत खराब करेंगे. उसोज़ को साथ देखकर फैंस भी खुश हए.

---विज्ञापन---

इस हफ्ते Raw में दोनों टीमों के बीच बढ़िया मैच हुआ. उसोज़ की केमिस्ट्री शानदार रही. न्यू डे ने भी उसो भाइयों को करारा जवाब दिया. मुकाबले के अंत में जिमी उसो ने न्यू डे के दोनों सदस्यों को सुपरकिक जड़े. जे ने रिंग के बार वुड्स पर खतरनाक स्पीयर लगाया. कोफी ने ट्रबल न पैराडाइज लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. जिमी ने उन्हें तगड़ा स्पीयर लगा दिया. इसके बाद उसोज़ ने कोफी को 1D लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. द उसोज़ ने अपने पुराने दुश्मनों को तीन साल बाद करारी हार दी है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 15 दिसंबर, 2025: John Cena की बेइज्जती, CM Punk तूफानी स्पीयर से हुए चारों खाने चित

द उसोज़ जल्द बन सकते हैं चैंपियन

पिछले हफ्ते द उसोज़ का आमना-सामना एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली के साथ भी हुआ था. स्टाइल्स और ली ने भी अभी तक बतौर चैंपियंस तगड़ा काम किया है. बहुत जल्द इनकी बादशाहत खत्म हो सकती है. उसोज़ इन्हें टक्कर देने के लिए तैयार हैं. कंपनी ने उसोज़ की टैग टीम डिवीजन में वापसी कराई है, तो प्लान भी तगड़ा बनाया होगा. जे और जिमी उसो नए चैंपियन बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE में नकाबपोश रहस्यमयी हमलावर का हुआ खुलासा, 28 साल का रेसलर निकला मिस्ट्री मैन


Topics:

---विज्ञापन---