Rey Mysterio: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. 199 दिन बाद हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो ने वापसी की. इतना ही नहीं उन्होंने वापस आकर अपने बेटे और मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो को सबक सिखाया. ऐसा लगता है कि कंपनी फिर से इन दोनों के बीच राइवलरी शुरू कर रही है. आगे जाकर रे और डॉमिनिक बीच अब चैंपियनशिप मैच की संभावना पूरी तरह से बढ़ गई है.
WWE Raw में हुआ डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने सैगमेंट में खुद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह लुचाडोर के बादशाह हैं. हाल ही में डॉमिनिक ने Saturday Night's Main Event में पेंटा और रुसेव को हराकर टाइटल रिटेन किया था. इस पर भी डॉम ने अपनी बात रखी. रे मिस्टीरियो ने इसके बाद एंट्री की. अप्रैल में इंजरी के कारण वह एक्शन से बाहर हो गए थे. रे ने डॉमिनिक से कहा कि वह उनकी वापसी से काफी हैरान हैं.
---विज्ञापन---
रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे से कहा कि वह लुचाडोर के बादशाह नहीं है और उन्हें इस पर आपत्ति है. रे ने डॉम पर सभी का अपमान करने का आरोप लगाया. डॉमिनिक ने दावा किया कि वह एडी गुरेरो से बेहतर हैं. रे ने कहा कि वह लूचा लिब्रे के अनादर को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. डॉम ने कहा कि उनके पिता उनसे ईर्ष्या करते हैं. साथ ही साथ डॉम ने अपने पिता पर उनकी मूंछें चुराने का आरोप भी लगाया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Paul Heyman ने Seth Rollins की जगह अपने ग्रुप में इस स्टार को किया शामिल, ब्रास नकल्स से अचानक पलटा पासा
डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हुआ हमला
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. डॉम ने कहा कि उन्होंने अभी तक रे से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. रे ने डॉम से कहा कि वह लुचाडोर्स का राजा कभी नहीं बन पाएगा. रे ने यह भी बताया कि जब तक वह मौजूद हैं तब तक ऐसा नहीं होने वाला है. डॉमिनिक ने इसके बाद रे के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. रे ने डॉम को जबरदस्त 619 लगाकर धराशाई कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई के स्पीयर और सुनामी से उड़े चिथड़े, 2 फेमस स्टार्स ने निकाल दी सारी हीरोगिरी