The Vision Betrayed Seth Rollins: WWE Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस के ग्रुप द विज़न को काफी सफलता मिली. ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस को पिन कर जीत हासिल की. वहीं रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की. हालांकि, इसके बाद Raw के एपिसोड में जो हुआ वह किसी ने सोचा नहीं था. पॉल हेमन, रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने रॉलिंस को धोखा दे दिया. विज़न ग्रुप का अब अंत हो गया है. खैर इसके पीछे का संभावित कारण भी सामने आया है.
WWE Raw में हुआ बवाल
Raw के मेन इवेंट में जे उसो, सीएम पंक और एलए नाइट के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ था. इस मुकाबले में पंक ने जीत दर्ज की. मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप के साथ एंट्री की. ब्रेकर ने आते ही उसो और नाइट को स्पीयर दिया. इसके बाद रिंग में उन्होंने पंक को स्पीयर लगाया. ब्रॉन्सन रीड ने भी सुनामी मूव लगाया. अचानक इसके कुछ देर बार ब्रेकर ने रॉलिंस को स्पीयर मार दिया. रीड ने भी उन्हें सुनामी मूव लगाया. पॉल हेमन ने फिर रीड और ब्रेकर का हाथ ऊपर उठाया.
---विज्ञापन---
दरअसल Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच मैच में एक ऐसा मोड़ आया जब रॉलिंस ने हेडबट लगाकर रिंग पार छलांग लगाई. इस मूव के दौरान रॉलिंस का बायां कंधा जोर से गिरा और मैच के बाकी समय उन्होंने अपने हाथ को सहारा दिया. फाइटफुल के सीन रॉस सैप ने एक्स पर लिखा कि रॉलिंस ने अपना बायां हाथ स्लिंग में बांध रखा था. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. उन्होंने कहा,”सैथ रॉलिंस पिछले एक दिन से बैकस्टेज और ऑस्ट्रेलिया में स्लिंग पहने हुए थे”. इसका मतलब है कि रॉलिंस गंभीर चोट से जूझ रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों तक वह शायद टीवी पर नज़र नहीं आएंगे. हो सकता है कि इस वजह से ही उनके साथियों ने उनके ऊपर टर्न लिया हो.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE को Roman Reigns की जगह मिला 157 किलो का नया ट्राइबल चीफ, मौजूदा चैंपियन ने किया ऐलान
Raw की शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने दिया था बयान
Raw की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप के साथ की थी. रॉलिंस ने वहां पर कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. उन्होंने खुद को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा था. इस दौरान ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का मूड कुछ अच्छा नहींं था. वहां से संकेत मिल गए थे कि बहुत जल्द रीड और ब्रेकर, रॉलिंस को धोखा देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-53 साल के हॉलीवुड स्टार से होगा WWE में John Cena का आखिरी मैच! हुआ चौंकाने वाला खुलासा