Brock Lesnar: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. मेन इवेंट में द उसोज़ का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल से हुआ. मैकइंटायर और लोगन ने जीत दर्ज की. इस दौरान ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने भी दखल दिया. इनसे निपटने के लिए सीएम पंक और कोडी रोड्स आए. रोमन रेंस ने भी एंट्री. उन्होंने हील स्टार्स को धराशाई किया. अंत में पॉल हेमन के साथ ब्रॉक लैसनर आए. लैसनर एंट्री के दौरान स्टेज पर फिसल कर गिर गए थे. यह बात रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई. अब इस पर पॉल हेमन ने अपना बयान दिया है.
WWE हॉल ऑफ फेमर ने क्या कहा?
पॉल हेमन ने ESPN First Take को अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर ब्रॉक लैसनर को लेकर उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि यह एक ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मूव है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी खेल में किसी ना किसी मोड़ पर लड़खड़ाते हैं. हम सभी ऐसा करते हैं. ऐसा कोई नहीं है जो लाइफ में लड़खड़ाता ना हो. ब्रॉक लैसनर ने फंबल को टचडाउन में बदल दिया. वह द बीस्ट हैं. उनके जैसा कोई नहीं है. वह बेमिसाल हैं. स्टेज पर पानी था. फिसलते हैं, गिरते हैं, ऊपर आते हैं और फिर मुस्कुराते हुए रिंग में जंग के लिए उतर आते हैं. लैसनर के अलावा और कौन ऐसा कर सकता है.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी Survivor Series 2025 में हार से फैंस का जमकर फूट सकता है गुस्सा
---विज्ञापन---
मेन इवेंट में हुआ बवाल
WWE Raw के मेन इवेंट के अंत में हील और बेबीफेस स्टार्स के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. सभी एक-दूसरे पर टूट पड़े थे. इनके बीच होने वाला वॉरगेम्स मैच अब काफी तगड़ा होने वाला है. शो ऑफ-एयर होने के बाद भी बवाल हुआ. बेबीफेस टीम ने लोगन पॉल की हालत खराब की. रोमन रेंस, जे उसो, कोडी रोड्स और सीएम पंक ने प्राइम की बोतलों के साथ जश्न मनाया. साथ ही साथ लोगन के ऊपर ड्रिंक भी डाल दी.
ये भी पढ़ें:-WWE रिटायरमेंट से पहले भावुक हुए John Cena, फैंस को दिया दिल छू लेने वाला मैसेज, कहा- मेरा करियर…