Saturday Night's Main Event: आगामी 13 दिसंबर को WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन होगा. फैंस को वहां पर तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस शो में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. सभी का फोकस उनके ऊपर होगा. खैर अब एक और मुकाबला ऑफिशियल हो गया है. अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का मुकाबला NXT चैंपियन ओबा फेमी के साथ होगा. दोनों के बीच पहली बार टक्कर होगी. इस चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले में काफी बवाल होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं.
WWE NXT Deadline 2025 के बाद तय हुआ मैच
WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कोडी रोड्स ने बैकस्टेज बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि NXT Deadline में होने वाले चैंपियनशिप मैच में जो जीत दर्ज करेगा, वह उनका सामना Saturday Night's Main Event में करेंगे. ओबा फेमी और रिकी सेंट्स के बीच NXT Deadline जबरदस्त चैंपियनशिप मैच हुआ. कई लोगों को उम्मीद थी कि रिकी अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. रिकी ने टाइटल को बचाने की पूरी कोशिश की. फेमी ने भी अपनी ताकत दिखाई और मैच अपनी तरफ पलट दिया. फेमी ने रिकी को हराकर उनके 70 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. सबसे बड़ी बात है कि अब Saturday Night's Main Event में कोडी और फेमी के बीच मैच तय हो गया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-John Cena के आखिरी WWE मैच में Vince McMahon के शामिल होने को लेकर बुरी खबर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
Saturday Night's Main Event में जॉन सीना का मैच किसके साथ होगा?
Saturday Night's Main Event में सभी का फोकस जॉन सीना के ऊपर है. वह अपने करियर का आखिरी मुकाबला लड़ने वाले हैं. इसके बाद रिंग में उनका जलवा देखने को नहीं मिलेगा. अभी तक सीना का रिटायरमेंट टूर जबरदस्त रहा है. सीना के आखिरी विरोधी गुंथर हैं. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में गुंथर ने द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के फाइनल में एलए नाइट को मात दी थी. गुंथर के पास अब सीना को रिटायर करने का मौका आ गया है. यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.
ये भी पढ़ें:-Survivor Series 2025 के बाद WWE को अचानक मिला नया चैंपियन, पूर्व AEW स्टार की बादशाहत हुई खत्म