WWE Star Heel Turn: WWE का इंटरनेशनल टूर जारी है. इसके तहत Raw का एपिसोड आयरलैंड में हुआ था. शो में तगड़े मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले. एक चौंकाने वाली चीज भी हुई. WWE दिग्गज और 1300 से ज्यादा मैच लड़ने वाली नटालिया ने हील टर्न ले लिया है. उन्होंने मैक्सिकन डुप्री को बड़ा धोखा देकर हरा दिया. डुप्री दोबारा विमेंस आईसी चैंपियन बनने के करीब थीं, लेकिन नटालिया ने सब गड़बड़ कर दिया.
WWE Raw में हुआ बड़ा मैच
Raw के एपिसोड में बैकी लिंच ने विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड की. मैच से पहले नटालिया ने डुप्री से कहा था कि वो उनके समर्थन के लिए रिंगसाइड में मौजूद रहेंगी. बैकी और डुप्री के बीच मैच अच्छा रहा. यंग डुप्री को फैंस ने खूब चीयर किया. मैच का अंत चौंकाने वाला रहा. डुप्री ने बैकी को पिन किया. वो जीत के बहुत करीब थी, लेकिन नटालिया ने बैकी का पांव रोप पर रख दिया. डुप्री ने नटालिया से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. इतने में बैकी ने डुप्री को मैनहैंडल स्लैम लगाकर पिन करते हुए टाइटल रिटेन कर लिया. मैच के बाद नटालिया ने रिंग में आकर मैक्सिकन के ऊपर खतरनाक हमला किया. आपको बता दें नटालिया ने करीब 10 साल बाद हील टर्न लिया है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
नटालिया और मैक्सिकन डुप्री के बीच हो सकता है मैच
अभी तक मैक्सिकन डुप्री और बैकी लिंच की राइवलरी जबरदस्त रही है. दोनों के बीच तगड़े मुकाबले हुए. डुप्री ने एक बार विमेस आईसी चैंपियनशिप भी जीती. इस बार उन्हें नटालिया से धोखा मिल गया. यहां से एक चीज पता चल गई है कि बैकी और डुप्री का राइवलरी खत्म हो गई है. अब नटालिया और डुप्री के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी. दोनों के बीच आगे जाकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में कोई नई कहानी सामने आ सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE में 1300 से ज्यादा मैच लड़ने वाला दिग्गज बना विलेन, साथी को धोखा देकर टाइटल मैच में हराया