Former WWE Star: WWE में ट्रिपल एच के एरा में सबकुछ संभव लग रहा है. कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनकी WWE में दोबारा वापसी के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. द गेम ने इनकी वापसी कराई, जिसमें सबसे बड़ा नाम सीएम पंक का है. विवादों में आने के बाद पिछले साल ब्रॉक लैसनर भी आ गए हैं. WWE में द शील्ड ग्रुप ने खूब नाम कमाया, जिसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज थे. एंब्रोज मौजूदा समय में जॉन मोक्सली नाम से AEW में काम कर रहे हैं. अब एंब्रोज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है.
पूर्व WWE स्टार डीन एंब्रोज का बड़ा बयान
रेसलिंग वर्ल्ड में इस बात की चर्चा चलती रहती है कि क्या फ्यूचर में WWE में डीन एंब्रोज की वापसी हो पाएगी. कई लोगों का मानना है कि ये काम बिल्कुल हो सकता है. एंब्रोज ने WWE में बहुत बढ़िया काम किया था. फैंस शील्ड ग्रुप का एक बार फिर रीयूनियन देखना चाहते हैं. इस बार दिग्गज कोनन के Keepin’ it 100 Official पॉडकास्ट पर एंब्रोज की WWE में वापसी पर चर्चा हुई. एक फैन के सवाल का जवाब भी दिया गया. फैन ने सवाल किया था कि क्या WWE शील्ड के रीयूनियन के लिए मोक्सली की वापसी पर विचार करेगी. कोनन ने साफ कह दिया कि बेशक WWE द्वारा आगे एंब्रोज को लाया जा सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE लाइव इवेंट रिजल्ट: Roman Reigns के कट्टर दुश्मनों की करारी हार, नए चैंपियन की टेबल से हालत खराब
---विज्ञापन---
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस बन चुके हैं बड़े स्टार
द शील्ड ग्रुप ने 2012 में WWE के मेन रोस्टर में एंट्री की थी. 2014 में ये ग्रुप टूट गया था. इसके बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का सिंगल्स रन भी शानदार रहा. रोमन और रॉलिंस अब WWE के टॉप स्टार बन चुके हैं. दोनों ने खूब नाम कमाया है. खासतौर पर रोमन के हील रन ने तो उन्हें बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया है. 1316 दिन तक वो चैंपियन रहे थे. वहीं डीन एंब्रोज भी AEW के फेस के रूप में काम कर रहे हैं. टोनी खान ने उन्हें खूब पुश दिया है. रिंग में खतरनाक मैचों में तगड़ा एक्शन दिखाने के लिए वो जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw प्रीव्यू (19 जनवरी, 2026): टाइटल मैचों में मचेगी तबाही, John Cena के दुश्मन को लेकर बड़ा ऐलान