WWE Evolve: WWE में मौजूदा समय में की रोमांचक चीजें चल रही हैं. हाल ही में WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन हुआ था, जहां पर पांच मुकाबले हुए. इसके बाद Raw का एपिसोड भी समाप्त हो गया है. वहां पर सैथ रॉलिंस को ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने धोखा दिया. इस बीच WWE Evolve में अचानक नया चैंपियन मिल गया है. 15 अक्टूबर को हुए एपिसोड में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है. आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं.
WWE Evolve को मिला नया चैंपियन
WWE Evolve पिछले कुछ समय से लाइमलाइट में है. इसके Evolve नाम से भी जाना जाता है. यह WWE द्वारा निर्माण किया गया एक प्रोफेशनल रेसलिंग स्ट्रीमिंग टीवी प्रोग्राम है. इसमें Evolve ब्रांड डिवीजन के रेसलर्स शामिल होते हैं. आपको बता दें इसकके बाद एपिसोड बुधवार को अमेरिका में टुबी पर और इंटरनेशनल स्तर पर यूट्यूब पर अपलोड किए जाते हैं. Evolve के एपिसोड पहले से रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं और हमेशा वहां पर तगड़े मुकाबले होते हैं.
---विज्ञापन---
WWE Evolve के 15 अक्टूबर को हुए एपिसोड का नाम Succession था. शो की शुरुआत चैंपियन जेक्सन ड्रेक और चैलेंजर ब्राइस डोनोवन के बीच Evolve चैंपियनशिप मैच के साथ हुई. मुकाबले में ड्रेक ने जीत हासिल कर अपना टाइटल रिटेन किया. हालांकि, दूसरे मुकाबले में टाइटल में बदलाव देखने को मिला. 24 साल की केंडल ग्रे नई WWE Evolve विमेंस चैंपियन बन गई हैं. उन्होंने शो में काली आर्मस्ट्रांग को मात दी. आर्मस्ट्रांग ने 28 मई को हुए एपिसोड में चैंपियनशिप अपने नाम की थी. 24 साल की ग्रे ने अपने करियर में पहली बार इस टाइटल को जीतकर इतिहास रचा दिया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-‘परेशान करना बंद करो’- WWE दिग्गज CM Punk ने एयरपोर्ट और होटल में छेड़छाड़ करने वाले फैंस को लगाई लताड़
WWE Crown Jewel 2025 में क्या हुआ?
1- ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस को ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में हराया.
2- स्टेफनी वेकर ने टिफनी स्ट्रेटन को हराकर विमेंस क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीती.
3- जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को सिंगल्स मैच में हराया.
4- इयो स्काई और रिया रिप्ली ने टैग टीम मैच में ओस्का और कायरी सेन को मात दी.
5- सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराकर मेंस क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप अपने नाम की.
ये भी पढ़ें:-27 साल के WWE रेसलर ने बच्चों के साथ की गंदी हरकत, जेल डालने की धमकी देकर डराया, हैरान हुए फैंस