TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WWE में John Cena ने 23 साल का सूखा किया खत्म, चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 204 दिनों की बादशाहत का अंत

WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को शुरुआत में ही सरप्राइज मिल गया. जॉन सीना ने अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर उनके टाइटल रन का अंत किया. आइए आपको बताते हैं कि सीना ने किस अंदाज में चैंपिनयशिप जीती.

WWE

John Cena: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा. जॉन सीना ने अपने होमटाउन बॉस्टन में एंट्री की. सीना वहां पर आए ही नहीं बल्कि उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत ली. अपने 23 साल के करियर में पहली बार उन्होंने इस टाइटल को हासिल किया है. बड़ी बात यह है कि वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं. WWE ने सीना को उनके करियर के अंतिम पड़ाव पर बहुत बड़ा तोहफा दिया है. सीना के चैंपियन बनने से फैंस भी बहुत खुश दिखाई दिए.

WWE Raw में हुआ तगड़ा मैच

Raw की शुरुआत इस हफ्ते ट्रिपल एच ने की. उन्होंने बहुत ही गजब के अंदाज में जॉन सीना का स्वागत कर उन्हें रिंग में बुलाया. सीना की एंट्री पर बॉस्टन के फैंस एकदम पागल हो गए थे. जॉन ने सभी का धन्यवाद किया और 13 दिसंबर को होने वाले अपने करियर के अंतिम मैच पर बात की. अचानक कुछ देर बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एंट्री की. उन्होंने सीना का मजाक उड़ाया और खुद को सबसे महान बताया. मिस्टीरियो ने सीना से कहा कि वह कभी, कहीं और किसी भी जगह सीना की हालत खराब कर सकते हैं. ट्रिपल एच ने इसके बाद वहीं पर चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया.

---विज्ञापन---

डॉमिनिक मिस्टीरियो और जॉन सीना के बीच तगड़ा मैच हुआ. मिस्टीरियो ने दिग्गज को बढ़िया चुनौती दी. उन्होंने चीटिंग भी की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. सीना ने मिस्टीरियो को दो बार AA मूव लगाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मिस्टीरियो ने मैच से भागने की कोशिश भी की. सीना उन्हें रिंग में वापस ले आए. मिस्टीरियो ने चालाकी से रेफरी को भी धराशाई कर दिया था. एक बात तो मिस्टीरियो ने टैफआउट कर लिया था लेकिन वहां पर रेफरी नहीं थे. अंत में डॉम ने सीना को 619 लगाया और टॉप रोप से फ्रॉग स्प्लैश दिया. सीना ने मिस्टीरियो को उठाकर AA लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही वह नए चैंपियन भी बन गए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-55 साल की उम्र में WWE दिग्गज Chris Jericho ने दिखाई सॉलिड बॉडी, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कब जीता था टाइटल?

डॉमिनिक मिस्टीरियो को इस साल रेसलमेनिया 41 में WWE ने बड़ा पुश दिया था. वहां पर उन्होंने फैटल 4 वे मैच में जीत हासिल कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. 10 से ज्यादा बार उन्होंने चैंपियनशिप डिफेंड की. हर बार कोई ना कोई बड़ा कारनामा कर उन्होंने टाइटल रिटेन किया. जॉन सीना को वह इस बार नहीं हरा पाए. सीना ने 204 दिन बाद उनकी बादशाहत खत्म कर बड़ा कारनामा किया.

ये भी पढ़ें:-34 साल की महिला रेसलर ने इंस्टाग्राम पर WWE चैंपियन Cody Rhodes की उड़ाई धज्जियां, पिछले हफ्ते जड़ा था थप्पड़


Topics:

---विज्ञापन---